News Room Post

Maharashtra: उद्धव ठाकरे की सरकार पर लटकी तलवार, शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने किया खेल

uddhav

मुंबई। पहले राज्यसभा और अब विधान परिषद चुनाव। दोनों में बीजेपी से झटका खाने के बाद सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी सरकार के घटक दल शिवसेना में बगावत के आसार दिख रहे हैं। राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने शिवसेना और कांग्रेस में सेंध लगाते हुए अपने तीनों प्रत्याशी जिता लिए थे। वहीं, विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने अपने सभी 5 प्रत्याशी जिता लिए। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने इस बार भी शिवसेना के कैंप में सेंध लगा दी। अब ताजा खबर ये है कि शिवसेना के बड़े नेता एकनाथ शिंदे अपने साथ 12 विधायकों को लेकर गुजरात के सूरत पहुंच गए हैं। खबर ये भी है कि शिवसेना के 9 और विधायक सूरत पहुंचने वाले हैं। सभी विधायकों के फोन स्विच्ड ऑफ बताए जा रहे हैं। जिस होटल में ये ठहरे हैं, वहां बाहर गुजरात पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है। अभी खबर ये आई है कि एकनाथ शिंदे के साथ 24 विधायक हैं। शिंदे 12 बजे सूरत में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं।

शिवसेना कैंप से दूसरी खबर ये है कि राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग से सीएम और सेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे बेहद नाराज हैं। उन्होंने 12 बजे विधायकों की बैठक बुलाई है। अगर एकनाथ शिंदे बगावत कर बैठे, तो सरकार के गिरने का खतरा है। वहीं, बीजेपी इस सारे घटनाक्रम को चुपचाप बैठकर देख रही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्यसभा चुनाव के बाद दावा किया था कि विधान परिषद चुनाव में भी अघाड़ी को मुंह की खानी पड़ेगी। इस दावे को उन्होंने सच कर दिखाया। इससे शिवसेना में खलबली मची हुई है।

बता दें कि पहले भी रामदास अठावले समेत मोदी सरकार के कई मंत्री ये दावा कर चुके थे कि इस साल मार्च तक महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी, लेकिन ऐसा न होने पर उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने तंज तक कसा था। अब राज्यसभा और विधान परिषद चुनावों में शिवसेना कैंप में बीजेपी की सेंधमारी से मामला खासा गर्मा गया है। सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या उद्धव अपनी सरकार बचा पाते हैं, या बीजेपी उनके पाले से विधायकों को खिसकाकर अपनी सरकार बना लेती है। महाराष्ट्र विधानसभा में 285 सदस्यों में से बीजेपी के 106, शिवसेना के 55, कांग्रेस के 44 और एनसीपी के 52 विधायक हैं।

Exit mobile version