News Room Post

PM Narendra Modi: पीएम मोदी ने बच्ची से पूछा ‘आप जानती हैं मैं क्या करता हूं?’ तो बच्ची ने दिया ऐसा जवाब कि प्रधानमंत्री अपनी हंसी नहीं रोक पाए

PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का बच्चों के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। पीएम मोदी अक्सर बच्चे को दुलार करते हुए कई मौकों पर नजर आ चुके है। सोशल मीडिया पर उनकी ऐसे कई वीडियो और फोटो वायरल होते रहते है। जो कि अक्सर चर्चा में छाए रहते है। इसी क्रम में एक बार फिर से कुछ ऐसा ही नजरा देखने को मिला है। जिसमें पीएम मोदी 8 साल की बच्ची से मुलाकात करते हुए दिखाई दे रहे है और पीएम मोदी बच्ची को आर्शीवाद भी दे रहे है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर अब खूब वायरल हो रही है। साथ ही कई लोग ये भी पूछ रहे है कि आखिर ये बच्ची कौन है?

आपको बता दें कि तस्वीर में दिख रही बच्ची मध्य प्रदेश से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया की बेटी अहाना फिरोजिया है। जो कि बुधवार को अपने परिवार संग पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर खुद फोटो साझा की है। जिसमें देखा जा सकता है कि उनका परिवार पीएम मोदी से मुलाकात कर रहा है। भाजपा सांसद ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”आज का दिन अविस्मरणीय है। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, परम आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी जी से आज सपरिवार मिलने का सौभाग्य मिला, उनका आशीर्वाद और जनता की नि:स्वार्थ सेवा का मंत्र प्राप्त हुआ।”

बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने भाजपा सांसद की बेटी अहाना से प्रश्न किया कि क्या वह जानती हैं कि ‘मैं कौन हूं।’ इस पर बच्ची ने कुछ ऐसा जवाब दिया। जिसे सुनकर प्रधानमंत्री हंस पड़े। बच्ची ने जवाब दिया कि, “हां, आप मोदी जी हैं। मैं आपको जानती हूं और मैं आपको टीवी पर देखती हूं!”

Exit mobile version