News Room Post

Yogi Adityanath Got Angry On SP Leaders Statements On Pahalgam : समझ नहीं आता ये सपा के नेता हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता, पहलगाम हमला मामले में सपाइयों के बयानों पर बिफरे योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath Got Angry On SP Leaders Statements On Pahalgam : योगी ने अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि जब सपा अध्यक्ष से पत्रकारों ने पूछा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर आप क्यों नहीं गए इस पर उन्होंने कहा कि वो हमारी पार्टी का नहीं था। ये किस तरह का बयान है, अपने नागरिकों के साथ देश की संवेदना होनी चाहिए। पूरा देश इस हमले की निंदा कर रहा है और समाजवादी पार्टी के लोग इस प्रकार का दुर्भाग्यपूर्ण बयान देते हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज देवरिया में 676 करोड़ से अधिक की 501 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। योगी बोले, जब पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ, समाजवादी पार्टी के नेताओं के किस-किस प्रकार के बयान आते हैं। यह पता लगाने में ही कठिनाई होती है कि यह बयान समाजवादी पार्टी के नेता दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता बयान दे रहा है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”hi” dir=”ltr”>जब पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ,<br><br>समाजवादी पार्टी के नेताओं के किस-किस प्रकार के बयान आते हैं,<br><br>यह पता लगाने में ही कठिनाई होती है कि यह बयान समाजवादी पार्टी के नेता दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता दे रहा है… <a href=”https://t.co/J8S3Wivpqz”>pic.twitter.com/J8S3Wivpqz</a></p>&mdash; Yogi Adityanath (@myogiadityanath) <a href=”https://twitter.com/myogiadityanath/status/1917148815062163837?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 29, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

योगी ने अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि जब सपा अध्यक्ष से पत्रकारों ने पूछा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर आप क्यों नहीं गए इस पर उन्होंने कहा कि वो हमारी पार्टी का नहीं था। अपने नागरिकों के साथ देश की संवेदना होनी चाहिए। पूरा देश इस हमले की निंदा कर रहा है और समाजवादी पार्टी के लोग इस प्रकार का दुर्भाग्यपूर्ण बयान देते हैं। सपा के एक राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पहलगाम में हिंदू ने ही हिंदू को मारा है, मतलब पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की चेष्टा। उनका एक सांसद उससे भी घटिया स्तर का बयान देता है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”hi” dir=”ltr”>आज हर दंगाई और माफिया को उसी की भाषा में उसके सीने पर चढ़कर सरकार जवाब देने के लिए तत्पर है… <a href=”https://t.co/Sh6cKLNq6L”>pic.twitter.com/Sh6cKLNq6L</a></p>&mdash; Yogi Adityanath (@myogiadityanath) <a href=”https://twitter.com/myogiadityanath/status/1917149495391142262?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 29, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी जातिवाद की राजनीति होगी, विभाजनकारी राजनीति होगी तो तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को पार करते हुए आपकी सुरक्षा के साथ ऐसे ही प्रयास करेंगे जैसे वर्तमान में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता कर रहे हैं। आज हर दंगाई और माफिया को उसी की भाषा में उसके सीने पर चढ़कर सरकार जवाब देने के लिए तत्पर है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज किसी गरीब के राशन पर कोई डकैती नहीं डाल सकता, अगर डकैती डालेगा तो उसे भी मालूम है कि उसके बाप-दादा ने भी जो कमाया होगा, वह भी सरकार अपने कब्जे में लेकर गरीबों में बांट देगी।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”hi” dir=”ltr”>आज किसी गरीब के राशन पर कोई डकैती नहीं डाल सकता, अगर डकैती डालेगा तो उसे भी मालूम है…<br><br>बाप-दादा ने भी जो कमाया होगा, वह भी सरकार अपने कब्जे में लेकर के गरीबों में वितरित कर देगी… <a href=”https://t.co/niZyc6X5Kb”>pic.twitter.com/niZyc6X5Kb</a></p>&mdash; Yogi Adityanath (@myogiadityanath) <a href=”https://twitter.com/myogiadityanath/status/1917149970832175604?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 29, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Exit mobile version