
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज देवरिया में 676 करोड़ से अधिक की 501 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। योगी बोले, जब पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ, समाजवादी पार्टी के नेताओं के किस-किस प्रकार के बयान आते हैं। यह पता लगाने में ही कठिनाई होती है कि यह बयान समाजवादी पार्टी के नेता दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता बयान दे रहा है।
जब पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ,
समाजवादी पार्टी के नेताओं के किस-किस प्रकार के बयान आते हैं,
यह पता लगाने में ही कठिनाई होती है कि यह बयान समाजवादी पार्टी के नेता दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता दे रहा है… pic.twitter.com/J8S3Wivpqz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 29, 2025
योगी ने अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि जब सपा अध्यक्ष से पत्रकारों ने पूछा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर आप क्यों नहीं गए इस पर उन्होंने कहा कि वो हमारी पार्टी का नहीं था। अपने नागरिकों के साथ देश की संवेदना होनी चाहिए। पूरा देश इस हमले की निंदा कर रहा है और समाजवादी पार्टी के लोग इस प्रकार का दुर्भाग्यपूर्ण बयान देते हैं। सपा के एक राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पहलगाम में हिंदू ने ही हिंदू को मारा है, मतलब पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की चेष्टा। उनका एक सांसद उससे भी घटिया स्तर का बयान देता है।
आज हर दंगाई और माफिया को उसी की भाषा में उसके सीने पर चढ़कर सरकार जवाब देने के लिए तत्पर है… pic.twitter.com/Sh6cKLNq6L
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 29, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी जातिवाद की राजनीति होगी, विभाजनकारी राजनीति होगी तो तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को पार करते हुए आपकी सुरक्षा के साथ ऐसे ही प्रयास करेंगे जैसे वर्तमान में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता कर रहे हैं। आज हर दंगाई और माफिया को उसी की भाषा में उसके सीने पर चढ़कर सरकार जवाब देने के लिए तत्पर है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज किसी गरीब के राशन पर कोई डकैती नहीं डाल सकता, अगर डकैती डालेगा तो उसे भी मालूम है कि उसके बाप-दादा ने भी जो कमाया होगा, वह भी सरकार अपने कब्जे में लेकर गरीबों में बांट देगी।
आज किसी गरीब के राशन पर कोई डकैती नहीं डाल सकता, अगर डकैती डालेगा तो उसे भी मालूम है…
बाप-दादा ने भी जो कमाया होगा, वह भी सरकार अपने कब्जे में लेकर के गरीबों में वितरित कर देगी… pic.twitter.com/niZyc6X5Kb
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 29, 2025