News Room Post

Rajya Sabha: रामदास अठावले ने की ऐसी शायरी जिसे सुन गुलाम नबी आजाद के हंसते-हंसते निकले आंसू

नई दिल्ली। मंगलवार को गुलाम नबी आजाद समेत चार राज्यसभा सांसदों को सदन में विदाई दी गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने और गुलाम नबी आजाद के बीच रिश्तों पर सदन में चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने सेवानिवृत्त होने वाले जम्‍मू-कश्‍मीर सांसद सदस्‍यों को शुभकामनाएं दी। सदन में गुलाम नबी आजाद की पीएम मोदी ने जमकर प्रशंसा की। इसके साथ ही सदन में एक सयम ऐसा भी आया जब गुलाम नबी आजाद के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी भी भावुक हो गए। ऐसे में पूरा सदन गंभीर नजर आया और माहौल शांत लेकिन इसी के साथ केंद्रीय मंत्री और आरपीआई नेता रामदास अठावले ने अपनी शायरी से पूरे सदन में सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। दरअसल अठावले अपनी शायरी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे कई मौके आए हैं, जब अठावले ने अपनी शायरी से सभी का मनोरंजन किया है।

वहीं अठावले ने गुलाम नबी आजाद को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्यसभा आने की बात कह दी। अपनी शायरी के बाद उन्होंने कहा कि, आजाद जी, आपको राज्यसभा में वापस आना चाहिए। अगर कांग्रेस आपको नहीं लाती है तो हम आपको वापस लाने के लिए तैयार हैं। इस सदन को आपकी जरूरत है।

अपनी शायरी के लहजे में अठावले ने गुलाम नबी को लेकर कहा कि, “आप रहे आजाद, हम रहेंगे आपके साथ, ये अंदर की है बात” इस बात को सुनकर सदन में मौजूद सभी लोग हंसने लगे। इसके बाद अठावले ने कहा कि, आजाद जी, आप बड़े दिल के आदमी है, आपको दोबारा इस हाउस में आना चाहिए, अगर कांग्रेस पार्टी यहां आपको नहीं लाती है तो हम आपको लाने के लिए तैयार हैं।” इसके बाद पूरा सदन ठहाके से गूंज गया।

वीडियो-

बता दें कि आज जिन सांसदों का राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें गुलाम नबी आजाद के साथ भाजपा के शमशेर सिंह मन्हास, और पीडीपी के मीर मोहम्मद फ़ैयाज तथा नजीर अहमद लवाय शामिल हैं। बता दें कि आजाद और नजीर अहमद का कार्यकाल 15 फरवरी को और मन्हास तथा मीर फयाज का कार्यकाल 10 फरवरी को पूरा हो रहा है।

Exit mobile version