News Room Post

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल, आज शाम भंग हो सकती है विधानसभा; संजय राउत ने दिए संकेत

sanjay raut

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर मंडरा रहे बादल कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार से शुरू हुआ सियासी ड्रामा आज बुधवार को भी जारी है। आधी रात करीब 2 बजे शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सूरत से निकलकर बागी विधायकों का जत्था अब गुवाहाटी में डेरा डाल चुका है। आज सुबह चार्टर्ड विमान से एकनाथ शिंदे के ये सभी बागी विधायक गुवाहाटी पहुंचे। हालांकि इससे पहले देर रात उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच बातचीत भी हुई लेकिन शिंदे अपने रुख पर अडिग बने हुए हैं। शिंदे जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर उद्धव इसके लिए तैयार नहीं हैं।

बागी विधायकों को अपने नेतृव में लेकर सूरत हवाई अड्डे पर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे मीडिया के सामने आए तो उनसे अनगिनत सवाल किए गए। हालांकि इस सवालों का जवाब देते हुए शिंदे ने ये साफ तौर पर कह दिया कि उन्होंने शिवसेना को नहीं छोड़ा है और न ही छोड़ेंगे। शिंदे ने कहा कि हम बालासाहेब के हिंदुत्व का अनुसरण करते थे और आगे भी करते रहेंगे। शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने के संकेत दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है। माना जा रहा है कि अल्पमत में होने की स्थिति में उद्धव विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं।

आपको बता दें, इससे पहले महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट पर शिवसेना नेता संजय राउत मीडिया के सामने आए थे। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर बने संकट को लेकर कहा कि ‘ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, सत्ता ही न जाएगी। पार्टी की प्रतिष्ठा सबसे ऊपर है उसके बाद ही सबकुछ।’ इसके आगे उन्होने कहा कि ‘फिलहाल अच्छे माहौल में बात हो रही है। बातें बढ़ा-चढ़ाकर की जा रही हैं।’

Exit mobile version