News Room Post

Robert Vadra Vs ED: मुश्किल में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा, ईडी की ये दलील कोर्ट ने मानी तो जाना पड़ सकता है जेल

robert vadra and priyanka gandhi

नई दिल्ली। सोनिया गांधी के दामाद, प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर मुश्किल में हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है। ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा पर जो इल्जाम लगाया है, उसे अगर कोर्ट सही पाता है, तो गांधी परिवार के दामाद को जेल भी जाना पड़ सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा है क्या और रॉबर्ट वाड्रा के लिए दिक्कत क्यों बढ़ सकती है। दरअसल, ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा पर जमानत की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दी थी।

ईडी ने कोर्ट में कहा कि वो रॉबर्ट वाड्रा की तरफ से जमानत की शर्तों को न मानने की बात हलफनामा देकर साबित करेंगे। ईडी को कोर्ट ने 2 हफ्ते का वक्त दिया है। अब सितंबर में इस मामले की सुनवाई होगी। अगर ईडी की तरफ से दिए गए सबूतों को कोर्ट ने मंजूर कर लिया, तो रॉबर्ट वाड्रा के लिए मुश्किलों का सफर एक बार फिर शुरू हो सकता है। हालांकि, रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने कोर्ट में ईडी के आरोपों को गलत बताया। वाड्रा के वकील का कहना था कि जमानत की सभी शर्तों को उनके मुवक्किल ने माना। ईडी ने जब भी बुलाया, तो वो पेश भी हुए। वकील ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा ने किसी भी सबूत को न मिटाने की कोशिश की और न ही उससे छेड़छाड़ की। ऐसे में जमानत रद्द करने की वजह नहीं बनती।

 

ये मामला इस तरह है कि रॉबर्ट वाड्रा अपनी लंदन वाली संपत्ति के मामले में ईडी की जांच के दायरे में आए थे। करीब 18 करोड़ रुपए की इस संपत्ति के मामले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया हुआ है। लंदन की संपत्ति के बारे में ईडी की जांच चल रही है। अपनी इस संपत्ति और हथियार दलालों से संबंध होने के मसले पर रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप लगते रहे हैं। हालांकि, रॉबर्ट वाड्रा ने हर बार कहा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और किसी हथियार दलाल से उनका कोई रिश्ता नहीं रहा है।

Exit mobile version