News Room Post

Louise Khursheed: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट से गिरफ्तारी वॉरंट के साथ अब ईडी ने भी भेजा नोटिस

Louise Khursheed: लुइस खुर्शीद के खिलाफ ये मामला दिव्यांगों को सहायता उपकरण देने में गड़बड़ी के आरोप में चल रहा है। मार्च 2010 में लुइस खुर्शीद के ट्रस्ट को यूपी के 17 जिलों में दिव्यांगों को सहायता उपकरण देने के लिए केंद्र सरकार से 71.50 लाख का अनुदान मिला था। उस वक्त केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार थी।

फर्रुखाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हिंदी अखबार दैनिक हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक लुइस पर एक तरफ कोर्ट से गैर जमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी हो रखा है। वहीं, अब प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने भी नोटिस देकर लुइस खुर्शीद को तलब किया है। लुइस खुर्शीद डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट की प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं। धोखाधड़ी और गबन के मामले में लुइस खुर्शीद लगातार एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं। इसी पर कोर्ट ने गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है। कोर्ट में इस मामले में अगली सुनवाई 16 फरवरी को होनी है। वहीं, ईडी ने लुइस को नोटिस देकर 15 फरवरी को लखनऊ में तलब किया है।

धोखाधड़ी और गबन के मामले में कोर्ट में पेश न होने पर लुइस के लिए कोर्ट ने पहले जमानती वॉरंट जारी किया था। इसके बाद भी पेश न होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी हुआ है। लुइस खुर्शीद के खिलाफ ये मामला दिव्यांगों को सहायता उपकरण देने में गड़बड़ी के आरोप में चल रहा है। मार्च 2010 में लुइस खुर्शीद के ट्रस्ट को यूपी के 17 जिलों में दिव्यांगों को सहायता उपकरण देने के लिए केंद्र सरकार से 71.50 लाख का अनुदान मिला था। उस वक्त केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार थी। लुइस पर आरोप है कि उनके ट्रस्ट ने उपकरण बांटने के लिए कोई कैंप ही नहीं लगाया। यानी गबन का आरोप लुइस और कई अन्य पर लगा था। इस आरोप के संबंध में बरेली के भोजीपुरा थाने में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। लुइस खुर्शीद इन आरोपों को गलत बताती रही हैं।

लुइस खुर्शीद पिछले दिनों में एक वीडियो के कारण चर्चा में आई थीं। लुइस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चला था, जिसमें वो कार्यकर्ताओं से कथित तौर पर कह रही थीं कि कांग्रेस का कोई सचिव अगर फर्रुखाबाद आकर पूछे कि सलमान खुर्शीद और लुइस कौन हैं, तो मीडिया को बुलाकर उनके सामने जूते से मारो। न्यूजरूम पोस्ट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बहरहाल, अब ईडी और कोर्ट के वॉरंट की वजह से लुइस दोहरी मुसीबत में घिरी दिख रही हैं।

Exit mobile version