News Room Post

ED: सोनिया गांधी से ईडी ने की 6 घंटे तक पूछताछ, कल फिर दिया हाजिर होने का फरमान

sonia gandhi

नई दिल्ली। जब कभी-भी गांधी परिवार से नेशनल हेराल्ड मामले के संदर्भ में पूछताछ की जाती है, तो सत्याग्रह के नाम पर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर आ जाते हैं और मोदी सरकार के नाम आलोचनाओं का पाठ पढ़ने में मशगूल हो जाते हैं। और ऐसा करने के पीछे वे तर्क देते हैं कि उन्हें यह अधिकार भारतीय संविधान ने अभिव्यक्ति की आजादी के तहत दी है। बिल्कुल…कांग्रेस के कार्यकर्ता सही कहते हैं, लेकिन कभी-कभी कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के नाम पर हिंसात्मक गतिविधियों को भी अंजाम देने से गुरेज नहीं करते हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर ऐसा देखा जा चुका है। आज भी कुछ ही ऐसा ही मंजर देखने को मिला , जब ईडी ने धनशोधन मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया था।

ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से घंटों पूछताछ की। लेकिन, इस पूछताछ के विरोध में देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर आकर विरोध करने पर उतारू हो गए। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में ले लिया गया।

हालांकि, बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। बता दें कि इससे पहले भी राहुल और सोनिया से धनशोधन मामले के तहत पूछताछ की जा चुकी है। लेकिन, अभी तक कोई भी ऐसी जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है, जो कि इस केस में अहम कड़ी साबित हो सकें। अब ऐसे में इस पूरे माजरे में आगामी दिनों में क्या कुछ जानकारी निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

अब इसी बीच खबर है कि आज सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ खत्म हो चुकी है। मान जा रहा है कि पूछताछ के दौरान ईडी ने कांग्रेस नेता से मुख्तलिफ मसलों पर पूछताछ की है। खबर है कि कल फिर सोनिया से पूछताछ होगी। आपको बता दें कि ईडी ने राहुल और सोनिया से दो पालियों में पूछताछ की गई थी। इस दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने इसे मोदी सरकार की साजिश करार दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह कुछ भी नहीं, बस मोदी सरकार की गांधी परिवार के प्रति नाराजगी है। जिसे लेकर वे लगातार गांधी परिवार को निशाना बना रहे हैं। बहरहाल, अब कल होने वाली पूछताछ में क्या कुछ जानकारी निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version