News Room Post

भाजपा में आत्ममंथन का असर, नाराज एकनाथ खडसे को मनाने पहुंचे देवेंद्र फडणवीस

नई दिल्ली। एक के बाद दूसरी हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी आत्ममंथन की प्रक्रिया में है। इसी कड़ी के तहत उन बड़े नेताओं को, जो किसी वजह से पार्टी से नाराज हैं मनाया जा रहा है। उन्हें साथ में जोड़ा जा रहा है। राज्यों के नेतृत्व से भी सभी को साथ लेकर चलने के लिए कहा गया है। झारखंड में बीजेपी के बागी नेता सरजू राय के हाथों पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की हार से बीजेपी ने काफी सबक लिया है।

इसी कड़ी में महाराष्ट्र के नाराज नेता एकनाथ खडसे को मनाने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जलगांव पहुंचे। दरअसल, स्थानीय निकाय के चुनाव प्रचार के लिए आज देवेंद्र फडणवीस को धुले जाना था। लेकिन उन्होंने रास्ते में जलगांव में कुछ वक्त रुकने का फैसला किया।

फडणवीस के स्वागत में सभी स्थानीय नेता आए लेकिन खडसे नहीं आए। इसके बाद खुद फडणवीस उनसे मिलने पहुंच गए। दोनो नेताओं में काफी देर तक बातचीत हुई। इससे पहले खडसे ने विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने के लिए फडणवीस को जिम्मेदार ठहराया था।

खडसे पिछली सरकार में  मंत्रिमंडल से  हटाए जाने को लेकर भी काफी नाराज चल रहे थे। बीच में उनकी शिवसेना के साथ बातचीत की खबरें भी आई थी। इस मुलाकात के जरिए बीजेपी अपने नाराज नेताओं से संवाद कायम कर रखने का संदेश देना चाहती है। एक बार फिर से पार्टी को एकजुट करने और असंतुष्टों को जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है।

Exit mobile version