News Room Post

Maharashtra Political Crisis: भाजपा और शिंदे गुट में सरकार बनाने का तय हो गया फॉर्मूला? बागियों को इतने मंत्री पद देने की तैयारी

eknath shinde

मुंबई। महाराष्ट्र शिवसेना में जारी सियासी संकट के बीच बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि शिवसेना से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे जल्दी ही बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक शिंदे को सरकार में डिप्टी सीएम बनाया जागा। वहीं, उनके गुट के विधायकों में से 8 को कैबिनेट और 5 को राज्य मंत्री पद दिए जाने की बात फाइनल हो गई है। सरकार में सीएम के साथ 28 मंत्री बीजेपी के होंगे।

सूत्रों के मुताबिक शिंदे कैंप में उद्धव की सरकार में रहे 8 मंत्री हैं। शिंदे गुट इनके लिए पुराने विभाग ही चाहता है। साथ ही 5 नए राज्य मंत्री की बात बीजेपी नेतृत्व के सामने रखी गई थी। दावा किया जा रहा है कि इन सभी मांग पर बीजेपी ने हामी भर दी है। ऐसे में जल्दी ही महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे नीत महाविकास अघाड़ी MVA के हाथ से सत्ता छिन सकती है।

बीते दिनों खबर आई थी कि बीजेपी के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे गुजरात के वडोदरा पहुंचे थे और वहां उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से गुपचुप बैठक की थी। सूत्रों ने बताया था कि देर रात 2 बजे से सुबह करीब 4 बजे तक तीनों के बीच मीटिंग हुई थी। ये भी गौरतलब है कि शिंदे कैंप ने कल ही सुप्रीम कोर्ट में ये हलफनामा दिया है कि उनके साथ के 40 विधायकों का उद्धव ठाकरे की सरकार को समर्थन नहीं है।

Exit mobile version