News Room Post

Shinde On Uddhav: ‘तीन महीने पहले मैंने भी की थी बैटिंग’, शरद पवार के साथ मंच साझा कर उद्धव पर शिंदे ने कसा तंज

sharad pawar and eknath shinde

मुंबई। ‘तीन महीने पहले मैंने भी बैटिंग की थी। मैं, पवार, फडणवीस और आशीष शेलार एक ही मंच पर हैं। इससे कुछ लोगों की रातों की नींद उड़ सकती है।’ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार रात को ये बयान देकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। वो मुंबई क्रिकेट संघ MCA चुनाव की पूर्व संध्या पर हुए रात्रिभोज में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम की खास बात ये रही कि मंच पर शिंदे के साथ उद्धव को समर्थन देने वाले एनसीपी चीफ शरद पवार, बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी थे। एकनाथ शिंदे ने किस तरह उद्धव पर तंज कसा, ये आप सुनिए।

शिंदे ने कहा कि ये राजनीति का मंच नहीं है। हम सभी खेल के प्रशंसक और समर्थक हैं। हम इसी वजह से अपने राजनीतिक मतभेद की जगह खेल के विकास के लिए यहां साथ खड़े हैं। इस कार्यक्रम में शिंदे, फडणवीस, शेलार और पवार का एक होना इस मायने में अहम है कि शिंदे, पवार और फडणवीस ने एमसीए अध्यक्ष पद पर अपने पसंदीदा अमोल काले को जिताने की तैयारी की है। काले के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल चुनावी मैदान में हैं। आज एमसीए के चुनाव हैं और देखना ये है कि चारों नेताओं का गठजोड़ काले को पाटिल के खिलाफ कितने वोट दिला पाता है।

बता दें कि एकनाथ शिंदे ने अपने साथ 38 शिवसेना विधायकों को लेकर उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत की थी। फिर वो सभी के साथ गुवाहाटी चले गए थे। बाद में बीजेपी के सहयोग से वो महाराष्ट्र के सीएम बन गए थे। अब शिंदे और उद्धव गुटों के बीच चुनाव आयोग में असली शिवसेना की जंग चल रही है। शिंदे गुट ने शिवसेना के चुनाव चिह्न तीर और धनुष पर दावा किया है। वहीं, इस सियासत में फिलहाल शरद पवार ने उद्धव का साथ दिया है। हालांकि, वो कब तक साथ देते हैं, इस पर सभी की नजर है।

Exit mobile version