News Room Post

Shiv Sena: शिवसेना का ‘तीर-धनुष’ किसका? उद्धव और एकनाथ शिंदे के दावों पर आज सुनवाई करेगा चुनाव आयोग

eknath shinde and uddhav thakrey

नई दिल्ली। शिवसेना के लिए आज अहम दिन है। आज शिवसेना के चुनाव चिन्ह के बारे में चुनाव आयोग सुनवाई करने वाला है। आयोग ने पहले ही उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना का चुनाव चिन्ह ‘तीर और धनुष’ का इस्तेमाल करने से रोक दिया था। अंधेरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान दोनों गुटों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया था। आज आयोग में दोनों पक्षों की ओर से शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर दावा करने के पक्ष में सबूत दिए जाएंगे। उद्धव ठाकरे कह रहे हैं कि शिवसेना का चुनाव चिन्ह उनसे कोई नहीं छीन सकता, लेकिन एकनाथ शिंदे गुट खुद को असली शिवसेना होने का दावा करते हुए चुनाव आयोग में सभी दस्तावेज दे चुका है।

शिवसेना में इस साल मई में बगावत हुई थी। तब एकनाथ शिंदे 55 में से 39 विधायकों के साथ अलग हो गए थे। बीजेपी की मदद से उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम पद से उद्धव ठाकरे को हटाकर खुद सत्ता संभाल ली थी। जिसके बाद शिवसेना के 12 सांसद भी शिंदे के पक्ष में आ गए थे। अपने साथी विधायकों, सांसदों और जिला इकाइयों से शिंदे ने पक्ष में समर्थन देने की चिट्ठियां चुनाव आयोग को दी हैं। उद्धव ठाकरे गुट ने भी ऐसी ही चिट्ठियां आयोग को सौंपी हैं। इन सभी दस्तावेजों की पड़ताल करने के बाद आज चुनाव आयोग सुनवाई करने जा रहा है।

15 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल पर रोक लगाने के चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ उद्धव की अर्जी खारिज कर दी थी। जस्टिस संजीव नरूला ने अपने आदेश में कहा था कि ये शिवसेना के दोनों गुटों और आम लोगों के हित में होगा कि पार्टी के धनुष और तीर वाले चुनाव चिन्ह और नाम पर अभी रोक लगी रहे। साथ ही चुनाव आयोग जल्दी ही इस मामले में अपनी कार्यवाही पूरी कर फैसला सुनाए। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से भी उद्धव ठाकरे को कोई राहत शिंदे गुट के बगावत के मामले में नहीं मिल सकी थी।

Exit mobile version