नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भारतीय सेना ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है एक एनकाउंटर में भारतीय सेना के जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ जम्मू के राजौरी इलाके में हुई है। यह ऑपरेशन शुक्रवार (2 जून) तड़के शुरू हुआ था। इसके साथ ही दो से तीन आतंकियों को घेरे जाने की भी खबर है। इससे पहले मई महीने में भी यहां सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें पांच शहादत को प्राप्त हुए थे।
#WATCH | Jammu & Kashmir: Encounter underway in Rajouri’s Dassal forest area: Army officials
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/5rzfrLjmDf
— ANI (@ANI) June 2, 2023
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह घटना शुक्रवार सुबह की है जहां पर सुबह-सुबह सुरक्षाबलों को यह जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकवादी राजौरी के दसल इलाके में छिपकर बैठे हुए थे। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान जब आतंकियों ने सुरक्षाबलों को आते देखा तो उन्होंने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।
BREAKING NEWS | जम्मू में राजौरी जिले के दस्सल इलाके में एनकाउंटर की खबर सामने आई है, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. @AnchorSonal95 | @anchorjiya | @ajaybachloohttps://t.co/smwhXUROiK#JammuKashmirEncounter #JammuKashmir #Encounter #Rajouri #SecurityForces pic.twitter.com/119LzQcP0D
— ABP News (@ABPNews) June 2, 2023
जैसे ही आतंकी की ओर से सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग की गई वैसे ही फंक्शन में आते हुए, सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों पर फायरिंग शुरू की, जिसमें 1 आतंकी के ढेर होने की खबर सामने आ रही है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को सील करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया है।