newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu: जम्मू के राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी हुआ ढेर

Jammu: सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों पर फायरिंग शुरू की, जिसमें 1 आतंकी के ढेर होने की खबर सामने आ रही है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को सील करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भारतीय सेना ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है एक एनकाउंटर में भारतीय सेना के जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ जम्मू के राजौरी इलाके में हुई है। यह ऑपरेशन शुक्रवार (2 जून) तड़के शुरू हुआ था। इसके साथ ही दो से तीन आतंकियों को घेरे जाने की भी खबर है। इससे पहले मई महीने में भी यहां सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें पांच शहादत को प्राप्त हुए थे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह घटना शुक्रवार सुबह की है जहां पर सुबह-सुबह सुरक्षाबलों को यह जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकवादी राजौरी के दसल इलाके में छिपकर बैठे हुए थे। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान जब आतंकियों ने सुरक्षाबलों को आते देखा तो उन्होंने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।

जैसे ही आतंकी की ओर से सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग की गई वैसे ही फंक्शन में आते हुए, सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों पर फायरिंग शुरू की, जिसमें 1 आतंकी के ढेर होने की खबर सामने आ रही है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को सील करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया है।