News Room Post

Delhi Liquor Scam: कथित शराब घोटाले में बढ़ सकती है दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, सीबीआई के बाद अब ईडी ने…

manish sisodia

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में हुए कथित शराब घोटाले के मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एक बार फिर चर्चा में हैं। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के छापे के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की नजरें मनीष सिसोदिया की ओर घूमी हैं। बताया जा रहा है कि जल्दी ही ईडी मनीष सिसोदिया से शराब घोटाला मामले में पूछताछ करेगी। दरअसल, ईडी ने दिल्ली के कोर्ट में शराब घोटाले पर चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में ईडी ने कहा है कि दक्षिण भारत के कुछ नामचीन लोगों के साथ मिलकर घपला किया गया। जिससे 100 करोड़ रुपए की वसूली हुई और ये सारी रकम आम आदमी पार्टी के पास गई।

मनीष सिसोदिया से ईडी अब इस मामले में इसलिए पूछताछ कर सकती है, क्योंकि सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर में शराब घोटाले के आरोपियों में मनीष सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर यानी नंबर एक पर है। सीबीआई का कहना है कि मनीष सिसोदिया ने नई शराब नीति के तहत अपने करीबियों को साथ लेकर खेल किया। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापा भी मारा था। उनके बैंक लॉकर्स की जांच भी की थी। इसके बाद सिसोदिया लगातार कहते रहे हैं कि सीबीआई को कथित शराब घोटाले के मामले में उनके घर या लॉकर से कोई सबूत नहीं मिला। सीबीआई ने सिसोदिया के इस दावे को गलत बताया था और उन्हें पूछताछ के लिए भी तलब किया था।

अब ईडी की चार्जशीट में सिसोदिया के कई करीबियों का नाम है। इनमें से कुछ पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसके अलावा तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी और वहां की एमएलसी के. कविता का नाम भी ईडी की चार्जशीट में है। राव और दिल्ली के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच पुरानी दोस्ती है। अब मनीष सिसोदिया को अगर ईडी पूछताछ के लिए बुलाती है, तो इससे उनके साथ ही आम आदमी पार्टी की दिक्कतों में और इजाफा हो सकता है।

Exit mobile version