News Room Post

Tejashwi Yadav: लालू के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किल बढ़ी, इस मामले में ईडी ने केस किया दर्ज

tejashwi yadav

नई दिल्ली। लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जमीन के बदले नौकरी के कथित घोटाले में अब ईडी की गिरफ्त में आते दिख रहे हैं। ईडी ने मंगलवार को तेजस्वी से लंबी पूछताछ की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया। इससे पहले जमीन के बदले नौकरी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई भी तेजस्वी से पूछताछ कर चुकी है। इस घोटाले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर रखी है। इस चार्जशीट में तेजस्वी का नाम नहीं था। बताया जा रहा है कि सीबीआई जल्द ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी। उसमें तेजस्वी का नाम हो सकता है। तेजस्वी ने हालांकि कल कहा कि वो जांच एजेंसियों का सहयोग कर रहे हैं। कोई भी गलत काम न करने का भी उन्होंने दावा किया।

ईडी की तरफ से मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने से पहले पूछताछ में तेजस्वी यादव से आमदनी और संपत्ति की जानकारी ली गई। बीते दिनों जमीन के बदले नौकरी के घोटाले के सिलसिले में ईडी ने छापेमारी की थी। इसमें दिल्ली में एक बंगला एक कंपनी के नाम पर होने का पता चला। इस कंपनी में तेजस्वी भी डायरेक्टर रहे हैं। बंगले की कीमत 150 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जांच में पता चला था कि काफी कम रकम में तेजस्वी को ये बंगला दे दिया गया।

जमीन लेकर नौकरी देने का कथित घोटाला लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है। आरोप है कि लालू और उनके परिजनों ने रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए लोगों से जमीन ले ली। इस मामले में पिछले कुछ दिनों से ही सीबीआई सक्रिय हुई है। जिसके बाद ईडी ने भी अब तेजस्वी पर केस दर्ज किया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अगर तेजस्वी को ईडी गिरफ्तार करती है, तो प्रावधानों के तहत जमानत मिलने में भी बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि ईडी जल्दी ही फिर तेजस्वी को तलब करेगी।

Exit mobile version