News Room Post

Hemant Soren And ED: आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी ईडी, भेजे थे 8 समन; अवैध खनन के आरोप में घिरे हैं जेएमएम नेता

hemant soren 1

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा जेएमएम के नेता और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय ईडी की जांच टीम पूछताछ करेगी। हेमंत सोरेन से दोपहर 12 बजे से पूछताछ होगी। ईडी ने हेमंत सोरेन को पेश होने के लिए 8 बार समन भेजे, लेकिन 7 बार हेमंत सोरेन पेश नहीं हुए थे। 8वें समन पर हेमंत सोरेन ने ईडी से कहा था कि उसके अफसर सीएम आवास आकर 20 जनवरी को उनसे पूछताछ कर सकते हैं। हेमंत सोरेन से अब ईडी के अफसर पूछताछ करने वाले हैं। ईडी ने 8वां समन भेजकर हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए 5 दिन का वक्त दिया था। ईडी ने पिछले साल 14 अगस्त को हेमंत सोरेन को पहला समन जारी किया था। लगातार समन जारी होने के बाद भी पेश न होने पर ईडी ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। ईडी का आरोप है कि झारखंड में 1250 करोड़ रुपए का अवैध खनन किया गया।

उधर, जेएमएम की तरफ से लगातार आरोप लगाया गया कि ईडी की तरफ से हेमंत सोरेन का मीडिया ट्रायल किया जा रहा है। इसकी वजह हेमंत सोरेन के ईडी के सामने पेश न होने की खबरों का छपना और न्यूज चैनलों पर दिखना रहा। जबकि, हेमंत सोरेन ने ईडी को चिट्ठी भेजकर कहा था कि उनकी सभी संपत्ति वैध हैं और आयकर विभाग ने सभी जानकारी होने के बाद अब तक कोई आपत्ति नहीं जताई है। हेमंत सोरेन ने ये भी कहा था कि जांच एजेंसी उनके खिलाफ राजनीतिक उद्देश्य से कार्रवाई कर रही है और इससे उनकी छवि खराब हो रही है। ईडी ने सोरेन की इस दलील को दरकिनार करते हुए उनको फिर भी समन भेजे थे। अब हेमंत सोरेन को शायद लगा होगा कि ईडी ने कानूनी कार्रवाई की, तो उससे दिक्कत बढ़ सकती है। ऐसे में पूछताछ करा लेना ही ठीक रहेगा।

ईडी ने झारखंड में कथित तौर पर अवैध खनन मामले की जांच शुरू की है। मनी लॉन्ड्रिंग की इस जांच के दायरे में पहले ही ईडी ने हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार, एक पूर्व विधायक और साहिबगंज जिले के कुछ अफसरों के ठिकानों पर छापे मारे थे। इस मामले में हेमंत सोरेन पर लगातार आरोप लगे हैं। अब सबकी नजर इस पर है कि ईडी की तरफ से हेमंत सोरेन से पूछताछ के बाद अगला कदम क्या उठाया जाएगा? काफी दिनों से अटकलें लग रही हैं कि ईडी अब हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर सकती है। क्या जांच एजेंसी अब ऐसा कदम उठाएगी?

Exit mobile version