News Room Post

महाराष्ट्र में फैमा के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने की छापेमारी, 62 लाख रुपये नकद और सोने की छड़ें जब्त

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध विदेशी विनिमय एक मामले के सिलसिले में महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कुछ स्थानों पर छापेमारी के बाद 62 लाख रुपये नकद और सात किलोग्राम सोने की छड़े जब्त की हैं। यह जानकारी एजेंसी ने गुरुवार को दी।
ED Raid Aurangabad Maharashtra

एजेंसी ने कहा कि छापेमारी जिले में एक ‘संदिग्ध’ के तीन परिसरों पर विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत की गई।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘छापेमारी की कार्रवाई के दौरान, विदेशी विनिमय के अवैध लेनदेन से संबंधित एक मामले में परिसर से 62 लाख रुपये नकद और सात किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की गईं।’’ एजेंसी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version