News Room Post

Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले पर ED का बड़ा एक्शन, केजरीवाल के PA को भेजा समन, होगी पूछताछ

cm kejriwal

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कथित शराब घोटाले पर एक बड़ी खबर सामने आई है। कथित शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ते दिखाई दे रही हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शराब घोटाले में अब केजरीवाल के निजी सचिव पर शिकंजा कसता जा रहा है। दरअसल गुरुवार को ईडी ने सीएम केजरीवाल के PA को शराब घोटाले केस में समन भेजा है। इसके साथ ही शराब घोटाले को लेकर ईडी उनके पीएम पूछताछ भी करेगी। बता दें कि शराब घोटाले की जांच लगातार हो रही है। शराब घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसीलिए इस मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए अरविंद केजरीवाल के पीए को ये समन भेजा है।

इसका मतलब साफ है कि ईडी के रडार पर केजरीवाल के पीए तक आ पहुंची है। शराब घोटाले की आंच अब धीर-धीरे केजरीवाल के नजदीक पहुंच रही है। इससे पहले सीएम केजरीवाल के करीब विजय नायर को समन भेजा था और फिर उसकी गिरफ्तारी हुई थी। वहीं अब केजरीवाल के पीए को समन भेजा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि शराब घोटाले को लेकर शिकंजा केजरीवाल पर कस रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले आबकारी घोटाले को लेकर ईडी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन से पूछताछ कर चुकी है। इतना ही नहीं इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई भी कर रही है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी शराब घोटाले को लेकर लगातार आरोप लगाती जा रही है कि इस घोटाले का मास्टरमाइंड सीएम अरविंद केजरीवाल है। उनके जरिए ही ये सबकुछ किया गया है।

Exit mobile version