News Room Post

Jaishankar On Rahul: ‘सोच में कमी है तो मैं चीन के राजदूत के पास नहीं जाऊंगा’, विदेश मंत्री जयशंकर का राहुल गांधी पर पलटवार

जयशंकर ने राहुल के साथ ही चीन के मसले पर निशाना साध रहे विपक्षी दलों को भी घेरा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि विपक्ष वाले किसी बात को ऐसे दिखाते हैं, जैसे ये कल या परसों हुई है। उन्होंने कहा कि वो लोगों को गुमराह क्यों कर रहे हैं, क्यों गलत खबर फैला रहे हैं इसका जवाब मैं नहीं दे सकता।

s jaishankar and rahul gandhi

पुणे। राहुल गांधी लगातार कई मुद्दों पर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हैं। इन्हीं में से एक चीन का मुद्दा भी है। राहुल गांधी लगातार आरोप लगाते हैं कि चीन की सेना ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है। यहां तक कि राहुल गांधी ने ये भी कहा कि चीन की फौज ने भारतीय सेना के जवानों को पीट दिया। अब राहुल गांधी के इन्हीं आरोपों का जवाब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिया है। उन्होंने शनिवार को राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि अगर मेरी सोच में कमी है, तो मैं फौज या इंटेलिजेंस के लोगों से जानकारी लूंगा, न कि चीन के राजदूत को बुलाकर खबर पता करूंगा।

जयशंकर ने राहुल के साथ ही चीन के मसले पर निशाना साध रहे विपक्षी दलों को भी घेरा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि विपक्ष वाले किसी बात को ऐसे दिखाते हैं, जैसे ये कल या परसों हुई है। उन्होंने कहा कि वो लोगों को गुमराह क्यों कर रहे हैं, क्यों गलत खबर फैला रहे हैं इसका जवाब मैं नहीं दे सकता। जयशंकर ने कहा कि वो जानते हैं कि सच नहीं है, लेकिन फिर भी कभी-कभी जानबूझकर ऐसी खबरें फैलाते हैं। अगर जमीन की बात करते हैं, तो 1962 में चीन ने कब्जा किया था, लेकिन वो ऐसा नहीं बताएंगे।

पहली बार ऐसा हुआ है कि राहुल गांधी और विपक्ष को मोदी सरकार की तरफ से चीन के मसले पर झूठ फैलाने वाला कहा गया है। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि न तो कोई घुसा है और न ही घुसने देंगे। जिसे राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं ने झूठ कहा था। बता दें कि राहुल गांधी डोकलाम विवाद के दौरान चीन के राजदूत से जाकर मिले थे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उसी का हवाला देकर राहुल गांधी पर सीधा पलटवार किया है।

Exit mobile version