News Room Post

Farmers Protest Live: दिल्ली से सटी सीमाओं पर 31 जनवरी तक इंटरनेट बंद, गृह मंत्रालय का आदेश

farmer protest

नई दिल्ली। कृषि कानूनों (Farmers Law) को लेकर किसान लगातार अपना विरोध प्रदर्शन (Farmer Protests) कर रहे हैं। शनिवार को आंदोलन का 66वां दिन है। दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। जिसके चलते टिकरी, गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं, आज किसान सदभावना दिवस मना रहे हैं। जिसके चलते दिन भर किसान उपवास रखेंगे।

अपड़ेट

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 जनवरी को रात 11 बजे से 31 जनवरी को रात 11 बजे तक के लिए सिंघु, गाज़ीपुर, टिकरी बॉर्डर और उनके आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद किया है।

इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है जिसके मुताबिक, किसानों के प्रदर्शन के चलते NH-24, गाजीपुर बॉर्डर आने और जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया है।

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, ”हम जहां बैठे हैं वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है, हरियाणा में भी इंटरनेट बंद कर दिया है। कई बार पानी, बिजली बंद कर देते हैं।”

गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के विरोध में दिल्ली पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों ने शहीदी पार्क में विरोध प्रदर्शन किया।

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज महागठबंधन (लेफ्ट, कांग्रेस और RLD) ने मानव श्रृंखला बनाई है। गांवों में पंचायत स्तर पर लोग मानव श्रृंखला बनाकर खड़े हैं। इसका मकसद है कि हम लोग किसानों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सद्भावना दिवस मनाएंगे और दिन भर का उपवास रखेंगे। ये उपवास सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रखा जाएगा।

टिकरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है। कृषि कानूनों के खिलाफ यहां किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है।

सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है। कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है।

कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 64वें दिन भी जारी है।

Exit mobile version