News Room Post

Farmers Call Bharat Bandh: दिल्ली में दिखेगा भारत बंद का असर!, जानें क्या-क्या रहेगा बंद

नई दिल्ली। अपनी मांगों और MSP को लेकर किसान संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है, जिसका असर दिल्ली और उससे सटे राज्यों में देखने को मिल रहा है। गाजीपुर बॉर्डर के पास लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है। जबकि नोएडा में भी धारा 144 लागू है और रूट्स डायवर्ट कर दिया है। दिल्ली में भारत बंद का असर नहीं देखने को मिलेगा क्योंकि दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने भारत बंद से दूरी बनाई है। तो चलिए जानते हैं कि भारत बंद का असर कहां-कहां देखने को मिलेगा।

क्या- क्या रहेगा बंद

1.सबसे ज्यादा असर ट्रांसपोर्ट पर पड़ने वाला है। आज सब्जियों- फल की बिक्री और ट्रांसपोर्ट पंजाब और हरियाणा में बंद रहेगा।
2.पंजाब में सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों, अनाज मंडी और सब्जी मंडी बंद रहेगी। इसके अलावा बच्चों के स्कूल भी आज बंद हैं।
3.ग्रामीण इलाकों की दुकानें और बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे।
4. सड़कों पर गाड़ियां और बसें नहीं चलेगी। सिर्फ एंबुलेंस, अस्पताल जाने वाली गाड़ियां और इमरजेंसी सेवाओं जारी रहेगीं।पंजाब के निजी बस उद्योग ने बंद का समर्थन किया है.
5. पंजाब और हरियाणा के गांवों में  बंद का असर सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक रहेगा। इस दौरान खेतों में भी किसी तरह का कोई काम नहीं होगा। सरकार की मनरेगा योजनाओं से जुड़े काम भी ठप रहेंगे।
6. 12 बजे से शाम 4 बजे से चक्का जाम करने की भी योजना बनाई जा रही है।

Exit mobile version