News Room Post

सात महीने की हिरासत के बाद उमर अब्दुल्ला से मिले फारूक अब्दुल्ला, महबूबा और उमर को लेकर आ सकती है ये बड़ी खबर!

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पर लगा पब्लिक सेफ्टी एक्ट हटा दिया गया है। रिहाई के बाद वे श्रीनगर के हरिनिवास में रह रहे अपने बेटे उमर अब्दुल्ला से मिले। हरि निवास को उपजेल घोषित किया गया है। उमर अब्दुल्ला को यहीं हिरासत में रखा गया है।

सात महीने की हिरासत के बाद पहली बार मिले फारूक और उमर एक दूसरे को देखकर भावुक हो गए। दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया। इससे पहले उमर की मां, बहनें और परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी उनसे मिले थे। इस बीच जम्मू कश्मीर की सियासत में बड़ी खबर की संभावना जताई जा रही है।

ऐसी संभावना है कि डॉ फारूक अब्दुल्ला की रिहाई के बाद अब जल्द ही उमर और महबूबा मुफ्ती को भी रिहा किया जा सकता है। 82 वर्षीय डॉ फारूक अब्दुल्ला ने रिहाई के बाद कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा है कि वे तब बात करेंगे जब सभी नेताओं को रिहा कर दिया जाएगा फारुक ने रिहाई के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन से बेटे उमर अब्दुल्ला से मिलने की इजाजत मांगी थी, जो मंजूर कर ली गई। दोनों ने करीब एक घंटे तक अकेले में बातचीत की।

उमर अब्दुल्ला को 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से हिरासत में लिया गया है। इस बीच उमर अब्दुल्ला की कुछ तस्वीरें भी सामने आई। इन तस्वीरों में उनका अलग ही रूप निकल कर सामने आया। उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी वाली तस्वीर जमकर वायरल हुई। उन्होंने पिछले 10 मार्च को अपना 50वां जन्मदिन भी जेल में अकेले ही मनाया।

Exit mobile version