News Room Post

Delhi Fire: हरकेश नगर में लगी भीषण आग, 22 झुग्गियां खाक, केजरीवाल ने दिया मदद का आश्वासन

okhla fire

नई दिल्ली। दिल्ली के ओखला फेज-2 की संजय कॉलोनी में आज सुबह आज (Delhi Fire) लग गई। जिसमें 22 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। राहत की बात ये रही है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने की खबर मिलते ही दमलक विभाग की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दुर्घटना के कारण प्रभावित हुए लोगों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हरिकेश नगर इलाके में लगभग 2 बजे के करीब आग लगी। घटना के समय लोग झुग्गियों में सो रहे थे तभी अचानक आग लगी और पूरा इलाका जल गया। इस आग में 22 झुग्गियां जलकर खाक हो गई। गनीमत ये रही कि कोई भी इस हादसे में झुलसा नहीं। 26 फायर टेंडर ने मौके पर पहुंच कर आकग पर काबू पा लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 30 से 40 लोग अंदर फंसे थे जिन्हें बाहर निकाला जा चुका है। लेकिन आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। लोगों का काफी सामान जलकर राख हो गया है। आग नियंत्रित होने के बाद दमकलकर्मी एक बार फिर पूरे एरिया को सर्च करेंगे।

पुलिस की मानें तो ये आग कचरे के ढेर से लगी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आर.पी. मीणा ने कहा, “कपड़ों की कतरन में आग लगी जो झुग्गियों तक फैल गई। इससे करीब 20-22 झुग्गियां जल गईं। हादसे में एक ट्रक भी जल गया है।”

केजरीवाल ने दिया मदद का आश्वासन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुर्घटना के कारण प्रभावित हुए लोगों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ओखला में आग लगने की खबर जानकर चिंतित हूं। मैं लगातार अग्निशमन विभाग और जिला प्रशासन के संपर्क में हूं। लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है।”

Exit mobile version