नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)(Bharatiya Janata Party) की सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी(Actress Hema Malini) फिल्मों से ज्यादा अपनी राजनीति को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस(Hema Malini’s Speech) ने एक मंत्री की फिल्मी अंदाज में तारीफ की, जिसकी चर्चा अभी तक हो रही है। हर कोई हेमा मालिनी के भाषण की तारीफ कर रहा है। बयान(Hema Malini Praised Amit Shah) लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि उसका वीडियो तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।तो चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने किसकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
हेमा मालिनी का फिल्मी अंदाज
दरअसल हेमा मालिनी ने संसद अमित शाह(Hema Malini And Amit Shah) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा-“‘‘अमित शाह जो कहते हैं वह करते हैं और जो नहीं कहते वो जरूर करते हैं.’…इस पर अमित शाह भी मुस्कुरा देते हैं। एक्ट्रेस आगे कहती हैं- भारत की एकता-अखंडता के लिए, देशवासियों की सुरक्षा के लिए, उनके न्याय और कल्याण के लिए अमित शाह जी का जो समर्पण है, परिश्रम है, उसका ही परिणाम है कि आज हम प्रभावशाली भारत देख रहे हैं। पीएम मोदी और अमित शाह के लिए मैं यही कहना चाहूंगी- लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर…भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर। एक्ट्रेस ने वीडियो में काफी कुछ कहा है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है।
अक्षय कुमार की फिल्म का है डायलॉग
हेमा मालिनी का ये डायलॉग अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर है, जिसमें अक्षय मुछों पर ताव देते हुए कहते है कि “मैं जो कहता हूं वह करता हूं, जो नहीं कहता वह डेफिनेटली करता हूं”…। फिल्म का ये डायलॉग काफी वायरल हुआ था,जिसका इस्तेमाल अब हेमा मालिनी ने अपने भाषण में किया है। बता दें कि हेमा मालिनी की पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल चल रही है क्योंकि उनकी बड़ी बेटी ईशा का तलाक हो गया है। अब वो हेमा के साथ उनके घर रहने वाली हैं।