News Room Post

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के लिए बुरी खबर, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

Amanatullah Khan: जफरुल इस्लाम खान(Jafrool Islam Khan) के खिलाफ दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की स्पेशल सेल ने कोरोना(Corona) लॉकडाउन(Lockdown) के दौरान सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी को लेकर देशद्रोह के तहत मामला दर्ज किया था

नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान एक बार फिर मुश्किलों में घिरे दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की शिकायत के बाद अमानतुल्लाह और उनके कुछ समर्थकों के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान के दफ्तर पर एनआईए टीम जब रेड मार रही थी तब उन्होंने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का काम किया था। इसी की शिकायत एनआईए ने दिल्ली पुलिस से की थी। एनआई ने की टीम ने गुरुवार की सुबह जफरुल इस्लाम खान के ठिकानों पर रेड मारी। जफरुल इस्लाम के एनजीओ और ट्रस्ट से जुड़े सभी ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला। एनआईए की टीम पिछले दो दिन से लगातार अलग-अलग शहरों में छापेमारी कर रही है। बुधवार को श्रीनगर के कई ठिकानों पर रेड पड़ी।

बताया जा रहा है कि इन दिनों एनआईए असामाजिक कार्यों को अंजाम देने और देश विरोधी गतिविधियों के लिए फंड इकट्ठा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बता दें कि जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी को लेकर देशद्रोह के तहत मामला दर्ज किया था

फिलहाल उन्हें इस मामले में हाईकोर्ट से राहत मिली हुई है। उनकी इस टिप्पणी को लेकर जब विवाद बढ़ा तो जफरुल इस्लाम ने माफी भी मांग ली थी। जफरुल इस्लाम खान ने कहा था कि कश्मीरी आतंकवादियों से उनका कोई संपर्क या रिश्ता नहीं है, और उन्हें इस बात का अंदेशा है कि उन्हें आतंकवाद या दंगों के किसी मामले में “फंसाया ” जा सकता है। खान ने ट्विटर पर दावा किया कि उनके यहां छापा मारने का आदेश “ऊपर ” से आया है और एनआईए के अधिकारी उनके घर पर दीवार फांदकर कर घुसे जिससे उनकी “बेसब्री ” प्रदर्शित होती है।

Exit mobile version