News Room Post

FIR Against Those Offering Namaz On The Road : मेरठ में ईद के दिन सड़क पर नमाज पढ़ने वाले 200 नमाजियों पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए किसने कराया केस

नई दिल्ली। पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी ईद के दिन मेरठ में शाही ईदगाह के बाहर बड़ी संख्या में नमाजियों ने सड़क पर नमाज पढ़ी। इसके चलते लगभग 200 अज्ञात नमाजियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मेरठ के रेलवे रोड थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रामऔतार सिंह की ओर से यह एफआईआर दर्ज कराई गई है।

एफआईआर में कहा गया है कि नमाज शुरू होने से पहले कुछ लोग सड़क पर नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हो रहे थे। इन लोगों को पुलिस द्वारा सड़क पर नमाज न पढ़ने की बात समझा बुझा कर वहां से हटा दिया गया। लेकिन जैसे ही 7.45 बजे नमाज का समय हुआ अचानक से बड़ी संख्या में लोगों ने पूरी सड़क को घेर लिया और वहीं बैठ कर नमाज पढ़ने लगे। नमाजियों द्वारा सड़क पर नमाज पढ़ने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जब नमाजियों को वहां से हटाने का प्रयास किया गया तो उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि वीडियो के माध्यम से नमाजियों की पहचान कर उनपर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

आपको बता दें कि प्रशासन की ओर से लोगों को ईद के पहले ही ये समझाया गया था कि सड़क पर नमाज न पढ़ी जाए, बावजूद इसके नमाजियों की भीड़ ने मनमानी करते हुए सड़क को घेर कर नमाज पढ़ी। इस संबंध में मेरठ के हिंदू वादी संगठन ने भी आवाज उठाते हुए इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की अपील की थी। हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने इस पूरे मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को शिकायत भी भेजी है। सचिन सिरोही ने कहा कि पुलिस, प्रशासन की मौजूदगी में सड़क पर नमाज हुई है। इस पर एक्शन होना चाहिए। उन्होंने कहा ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि पहले से समझाने के बाद भी नमाजियों ने मनमर्जी दिखाते हुए सड़क घेरकर नमाज पढ़ी।

Exit mobile version