News Room Post

Amethi Murder Case: ‘पहले चंदन से हुई थी टीचर की वाइफ की नोकझोक फिर हाथापाई…’, अमेठी मर्डर केस में पुलिस ने तफ्तीश में खोज निकाला पूरा सच

नई दिल्ली। यूपी के अमेठी जिले में बीते गुरुवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों में शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती, 6 साल की बेटी दृष्टि और 1 साल की बेटी सुनी शामिल थीं। पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद एनकाउंटर में वह घायल हो गया और फिर जेल भेज दिया गया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि चंदन वर्मा ने इतने सालों के रिश्तों के बावजूद इस खौफनाक कदम को क्यों उठाया? अमेठी पुलिस ने अब इस सवाल का जवाब अपनी तफ्तीश में खोज निकाला है।

18 अगस्त की FIR में छिपी थी हत्याकांड की असल वजह

पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड की जड़ें 18 अगस्त को दर्ज हुई FIR में छिपी थीं। यह FIR सुनील कुमार की पत्नी पूनम भारती ने रायबरेली कोतवाली में चंदन वर्मा के खिलाफ दर्ज करवाई थी। पूनम और चंदन वर्मा के बीच वर्षों से गहरी दोस्ती थी, जिसके चलते दोनों के घर आना-जाना था। यह दोस्ती धीरे-धीरे पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण बनने लगी। सुनील कुमार ने इस रिश्ते से परेशान होकर कई बार अपना मकान बदला, लेकिन रिश्तों की उलझन खत्म नहीं हुई।

रिश्तों में दरार और थप्पड़ ने बढ़ाई दूरी

18 अगस्त की घटना इस हत्याकांड की अहम कड़ी साबित हुई। उस दिन सुनील कुमार अपनी बीमार बेटी के इलाज के लिए रायबरेली के सुमित्रा अस्पताल गए थे। पूनम भी अपनी सफाई देने के लिए चंदन को वहीं बुला लिया। अस्पताल में दोनों के बीच बहस हुई, जिसमें पूनम ने चंदन को थप्पड़ मार दिया। चंदन को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने सुनील कुमार को भी मारा और पूनम को जमकर गालियां दीं। इसी घटना के बाद पूनम ने चंदन के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी।

हत्या की खौफनाक योजना

FIR दर्ज होने के बाद से चंदन वर्मा मानसिक रूप से परेशान था। 18 अगस्त से लेकर 3 अक्टूबर तक चंदन के अंदर उबाल बढ़ता रहा। आखिरकार, उसने 3 अक्टूबर की शाम अमेठी के शिवरतनगंज इलाके में घुसकर सुनील कुमार, पूनम और उनकी दोनों मासूम बेटियों को गोली मार दी। वारदात के बाद चंदन ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की, लेकिन मैग्जीन फंस जाने के कारण वह फरार हो गया।

पुलिस ने तफ्तीश में शामिल किए सभी सबूत

अमेठी पुलिस ने अपनी तफ्तीश में 18 अगस्त को दर्ज FIR और अस्पताल में मौजूद लोगों से मिली जानकारी को शामिल कर लिया है। पुलिस अब यह समझने में लगी है कि इतने सालों की दोस्ती और रिश्ते के बावजूद चंदन वर्मा ने क्यों इतना भयानक कदम उठाया।

Exit mobile version