News Room Post

Budget Session: वित्तमंत्री सीतारमण आज राज्यसभा में बजट पर चर्चा का देंगी जवाब

Nirmala Sitharaman

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है। इस बीच वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) शुक्रवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में सुबह 11 बजे बजट पर चर्चा का जवाब देंगी। सभापति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को इसकी घोषणा की थी। सभापति ने कहा था कि बजट पर चर्चा और जवाब शुक्रवार तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोई गैर सरकारी कामकाज नहीं होगा। 13 फरवरी के लिए तय राज्यसभा की बैठक को रद्द कर दिया गया है।

राज्यसभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बजट में आशा दिखती है..आशा एक नए भारत और आत्मनिर्भर भारत की। इसमें विशेष तौर पर देखा जाए तो पूंजीगत व्यय में 34.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है जो अपने आप में रिकॉर्ड है।

Exit mobile version