News Room Post

Revelation: Yes Bank घोटाले में घिरीं प्रियंका गांधी, आरोपी राणा कपूर ने ED से कहा- 2 करोड़ में जबरन खरीदवाई पेंटिंग

rana kapoor and priyanka gandhi

मुंबई। मनी लॉन्ड्रिंग और यस बैंक के पैसे को अपना करने के खेल में गिरफ्तार हुए राणा कपूर ने जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ED के सामने बड़ा दावा किया है। कपूर का कहना है कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी से मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन की एक पेंटिंग को खरीदने के लिए उनको मजबूर किया गया। कपूर के मुताबिक उन्होंने पेंटिंग के लिए 2 करोड़ रुपए दिए। इस रकम से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का अमेरिका में इलाज कराया गया। कोर्ट में ईडी ने राणा कपूर के इस इकबालिया बयान को अपने आरोपपत्र में जगह दी है। इससे अब प्रियंका गांधी और कांग्रेस के लिए एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

आरोपपत्र के मुताबिक राणा कपूर ने बताया कि तब पेट्रोलियम मंत्री रहे मुरली देवड़ा ने उनसे कहा कि हुसैन की पेंटिंग न खरीदी, तो पद्म सम्मान भी नहीं मिलेगा और गांधी परिवार से रिश्ते बनाने में भी दिक्कत होगी। ईडी ने राणा, उनके परिवार, दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड DHFL के प्रमोट कपिल और धीरज वाधवां और अन्य के खिलाफ दाखिल अतिरिक्त आरोपपत्र में ये बात लिखी है। अब तक इस मामले में तीन आरोपपत्र दाखिल हो चुके हैं। इनमें से एक मुख्य और बाकी दो पूरक हैं। ईडी के मुताबिक राणा कपूर ने ये भी बताया कि उन्होंने पेंटिंग के लिए चेक से 2 करोड़ का भुगतान किया था। बाद में मिलिंद देवड़ा ने बताया कि इस रकम से सोनिया का इलाज कराया गया।

Central Bureau of Investigation and Enforcement Directorate.

ईडी के मुताबिक कपूर ने सोनिया के राजनीतिक सलाहकार रहे कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भी पेंटिंग खरीदने के लिए उनकी सराहना की। कपूर के मुताबिक अहमद पटेल ने कहा कि गांधी परिवार की मदद करके अच्छा काम किया है और अब पद्म भूषण पुरस्कार के लिए उनके नाम पर विचार करने की बात भी कही थी। मिलिंद देवड़ा के बारे में ईडी की चार्जशीट कहती है कि उन्होंने कहा कि अगर पेंटिंग न खरीदी, तो इसका राणा और यस बैंक पर प्रतिकूल असर पड़ने की बात उन्होंने कही थी। बता दें कि राणा कपूर को साल 2020 के मार्च महीने में गिरफ्तार किया गया था। तबसे वो जेल में हैं।

Exit mobile version