News Room Post

Pakistan’s Entry In India’s Elections : पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने पोस्ट किया राहुल गांधी का वीडियो, बीजेपी बोली-कांग्रेस का हाथ, पाकिस्तान के साथ

नई दिल्ली। देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक वीडियो की क्लिप को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘राहुल ऑन फायर’। इस वीडियो में राहुल गांधी केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री की इस पोस्ट पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा, आज रिश्ता साफ़ है-कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ!

इतना ही नहीं फवाद के इस पोस्ट पर पाकिस्तान, कांग्रेस और राहुल गांधी पर देश के आम लोगों का भी गुस्सा फूट पड़ा है। पाकिस्तान के साथ कांग्रेस के रिश्तों के बारे में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा, पाकिस्तानी नेता, भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला व्यक्ति राहुल गांधी और कांग्रेस को बढ़ावा दे रहा है। इससे पहले हाफिज सईद ने कहा था कि कांग्रेस उसकी पसंदीदा पार्टी है। यही नहीं पीएम मोदी को पद से हटाने के लिए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर समर्थन मांगने पाकिस्तान गए थे!

पूनावाला ने कहा कि हमें याद है, हाल ही में कांग्रेस नेताओं द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे और बी.के. हरिप्रसाद ने खुलेआम पाकिस्तान की वकालत की थी। समय-समय पर कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तानी आतंकवादियों का भी बचाव किया है। आज रिश्ता साफ़ है-कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ! उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का बयान इंडी गठबंधन के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उसने “वोट जिहाद” की अपील की है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व मंत्री की पोस्ट पर ज्यादातर लोगों का कहना है कि चुनाव के समय पाकिस्तान के द्वारा राहुल गांधी के समर्थन का मतलब साफ है कि इसके क्या मायने हैं।

Exit mobile version