News Room Post

कोरोना की जंग में गौतम गंभीर ने दूसरी बार दिल्ली सरकार को डोनेट की इतनी राशि

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस का संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हर कोई किसी न किसी तरीके से सरकार का साथ और सहयोग दे रहा है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली सरकार का सहयोग कर रहे हैं।

गौतम गंभीर ने सांसद निधि ( MP Local Area Development Scheme) यानी (MPLADS) के तहत दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि भाजपा सांसद ने ये रुपये दिल्ली सरकार को कोरोनावायरस के लड़ने के लिए मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए दिए हैं।

गंभीर ने एक पत्र में लिखा, ” दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा यह कहा गया है कि दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में मेडिकल से संबंधित चीजें खरीदनें के लिए फंड की जरूरत है। मैं दो सप्ताह पहले ही 50 लाख रुपये की मदद कर चुका हूं और अपने अपने सांसद निधि फंड से और 50 लाख रुपये की मदद करना चाहूंगा। मुझे उम्मीद है कि इस राशि का इस्तेमाल कोरोना की लड़ाई में मेडिकल सामान खरीदने के लिए की जाएगी। उन्होंने कहा, ” संकट की इस घड़ी में दिल्ली के नागरिकों की मदद करना हमारा सबसे बड़ा फर्ज है।”

इससे पहले भी वह अभी हाल में ही दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये दे चुके हैं। अब तक गौतम गंभीर कोरोना के खिलाफ जंग में एक करोड़ रुपये दिल्ली सरकार को दे चुके हैं।

बता दें कि इससे पहले गंभीर दिल्ली सरकार को 50 लाख रूपये की मदद कर चुके हैं। वहीं उन्होंने कोरोना के लिए पीएम राहत कोष में 1 करोड़ और अपनी 2 साल की सैलरी भी दान में दे दी थी।

Exit mobile version