News Room Post

Farmers Protest: केंद्र ने किसान संगठनों को फिर से बातचीत के लिए बुलाया, तारीख तय करने को कहा

farmer protest

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) को 26वें दिन भी जारी है। दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान डटे हुए हैं और कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग पर अड़े हैं। वहीं केंद्र सरकार ने दावा किया है कि ये कानून किसानों के हित में हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने रविवार को किसान नेताओं को खुली चिट्ठी लिखी है। जिसमें अगले दौर की बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है। और साथ ही कहा है कि वे इसकी तिथि तय करें। आपको बता दें कि केंद्र सरकार और 40 किसान संघों के बीच पिछली बार 5 दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन इस बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला।

इस चिट्ठी में कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल (Vivek Aggarwal) ने कहा है कि मैं कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों से अनरोध करता हूं कि जो भी उनको संदेह है, चिंताएं हैं उनकी डिटेल मुहैया कराएं साथ ही अगले दौर की बातचीत के लिए अपने हिसाब से तारीख का भी सुझाव दें।

विवेक अग्रवाल ने कहा कि सरकार नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अगली बैठक बुलाना चाहती है ताकि प्रदर्शन जल्द से जल्द समाप्त हों। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों के समाधान के लिए खुले मन से हरसंभव प्रयास कर रही है।

Exit mobile version