News Room Post

Yogi Adityanath: ‘लव जेहाद’ के बढ़ते मामले को लेकर योगी सख्त, जनसभा के मंच से इसको लेकर कहा कुछ ऐसा…

yogi

नई दिल्ली। एक तरफ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन को लेकर कल सख्त टिप्पणी की तो वहीं उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते लव जेहाद के मामलों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके खिलाफ कड़े प्रभावी कानून बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने देवरिया में मंच से लव जेहाद के बढ़ते मामले को लेकर द टूक बात की है। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार लव जिहाद पर जल्द अंकुश लगाने जा रही है। देवरिया में चुनावी रैली संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि उनके पास लव जेहाद पर कार्रवाई का पूरा प्लान तैयार है और जो भी पहचान छिपाकर बहन-बेटियों की इज्जत से खेलते हैं वो नहीं सुधरे तो उनका राम नाम सत्य होगा।

मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा के मंच से “लव जेहाद” पर चेतावनी दी और शादी के लिए धर्म बदलने को गलत ठहराने के हाईकोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “लव जेहाद नहीं चलने देंगे। लव जेहाद पर सरकार बहुत जल्द नया और प्रभावी कानून बनाने जा रही है। फर्जी नाम और भेष बदलकर बेटियों के साथ छल करने वालों से सख्ती से निपटेंगे।”


योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “ऐसे लोगों को पहले से मेरी चेतावनी है। अगर वे नहीं सुधरे, तो उनकी राम नाम सत्य की यात्रा निकलने वाली है।” इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि उत्तरप्रदेश के माफियाओं से खाली कराई जा रही जमीन पर सरकार गरीबों के लिए घर बनाएगी।

देवरिया और मल्‍हनी विधान सभा क्षेत्र की जनसभा के मंच से लव जेहाद पर भी चेतावनी दी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि लव जेहाद नहीं चलने देंगे। लव जेहाद पर सरकार बहुत सख्‍ती करने जा रही है।

Exit mobile version