News Room Post

Rahul Gandhi: वीर सावरकर पर आरोप लगाकर राहुल गांधी मुश्किल में, स्वतंत्रता सेनानी के पौत्र कराएंगे पुलिस केस

veer savarkar and rahul gandhi

मुंबई। भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नई मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के बारे में राहुल गांधी लगातार आरोप लगाते हैं। अब सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर ने अपने दादा के अपमान के खिलाफ आवाज उठाई है। रंजीत सावरकर ने कहा है कि वो राहुल गांधी के खिलाफ मुंबई के शिवाजी पार्क थाने में केस दर्ज कराएंगे। रंजीत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि पहली बार राहुल गांधी ने मेरे दादा वीर सावरकर का अपमान नहीं किया है। इससे पहले भी वो कई बार उनके खिलाफ गलत बातें कह चुके हैं।

रंजीत सावरकर ने कहा कि वो शिवाजी पार्क थाने जाकर केस कराएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हमारे स्वतंत्रता सेनानी का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की सियासत की कोशिश कर रही है। वीर सावरकर का अपमान भी उसी एजेंडे के तहत किया जाता है। दरअसल, राहुल गांधी ने बीते मंगलवार को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के हिंगोली में आदिवासी सम्मेलन में हिस्सा लिया था। राहुल गांधी ने वहां वीर सावरकर के बारे में कहा था कि हिंदुत्व के विचारक विनायक दामोदर सावरकर अंग्रेजों से पेंशन लेते थे और जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने ब्रिटिश प्रस्ताव को स्वीकार किया और उनके लिए काम भी किया।

राहुल गांधी ने आदिवासी नेता भगवान बिरसा मुंडा की जमकर तारीफ करते हुए सावरकर पर निशाना साधा था और साथ ही आरएसएस और बीजेपी पर भी आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि अंडमान में काला पानी के दौरान वीर सावरकर ने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उनको माफ कर जेल से रिहा करने के लिए कहा था। राहुल गांधी ने कहा था कि सावरकर और बिरसा मुंडा में अंतर था। बिरसा जब 24 साल के थे, तब उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई थी और विद्रोह किया था।

Exit mobile version