News Room Post

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद की याचिकाकर्ता का यूटर्न, वापस ली अर्जी, अब ये होगा हिंदू पक्ष का कदम

बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर पांच लोगों की तरफ से याचिका दाखिल की गई है। याचिका में उपरोक्त स्थल पर कालांतर में मस्जिद होने के दावे किए जाते रहे हैं। बहरहाल, अब इन दावों में कितनी सच्चाई है। यह तो फिलहाल सर्वे संपन्न होने के बाद जगजाहिर हो पाएगा।

masjid

नई दिल्ली। अगर आप समसामयिक मसलों को लेकर तनिक भी संवेदनशील रहते हैं, तो आपको पता ही होगा कि बीते दिनों कुछ दिनों से किस तरह अखबारों व टीवी चैनलों में ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ी खबरों का सैलाब उमड़ रहा है। बीते दिनों इसे लेकर कोर्ट में गरमागरम बहस भी हुई थी। चलिए, अभी हम आपको इस पूरे मसले के ताजा अपडेट के बारे में बताएं चलें, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि आखिर यह माजरा क्या है? तो आपको बताते चलें कि ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष के लोगों का कहना है कि वहां पहले मंदिर था, जहां वर्तमान में मस्जिद है। इतना ही नहीं, मंदिर के पक्ष के लोगों का यह भी दावा है कि वहां मौजूदा वक्त में देवी देवताओं की मूर्तियों तक अवशेष भी प्राप्त हो सकते हैं। जिसे लेकर कोर्ट के निर्देश पर सर्वे भी किया जा रहा है। बीते दिनों मुस्लिम पक्ष की तरफ से इसमें विघ्न डालने की कोशिश भी की गई थी।

बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर पांच लोगों की तरफ से याचिका दाखिल की गई है। याचिका में उपरोक्त स्थल पर कालांतर में मस्जिद होने के दावे किए जाते रहे हैं। बहरहाल, अब इन दावों में कितनी सच्चाई है। यह तो फिलहाल सर्वे संपन्न होने के बाद जगजाहिर हो पाएगा। वहीं, अब खबर है कि इन पांचों में याचिकाकर्ताओं में एक याची रेखा सिंह ने सोमवार को अपनी याचिका वापस लें लेंगी, जबकि बाकी के चार याचिकाकर्ता अपने रूख पर बरकरार हैं। उधर, हिंदू पक्ष की तरफ से उक्त मसले को लेकर आगामी सोमवार को बैठक प्रस्तावित की गई है। बैठक में इस मसले की दिशा में भावी कदम बढ़ाने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। बता दें कि बाकी की जिन याचिकाकर्ताओं का नाम इसमें शामिल है, उनका नाम, सीता साहू, मंजू व्यास, लक्ष्मी देवी और रेखा पाठक नाम है।

मीडिया में आई खबरों की मानें तो उक्त याचिका के वापस होने के उपरांत यह साफ हो चुका है कि अब इस पूरे मसले को लेकर फूट का सिलसिला शुरू हो चुका है, लेकिन हिंदू पक्ष की तरफ से लगातार यह दावा किया जा रहा है कि फिलहाल कोई भी फूट नहीं है। हम अपने रूख पर बरकरार है। ध्यान रहे कि बीते दिनों में ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान विघ्न डालने की कोशिश की गई थी, लेकिन ऐसा करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उधर, मुस्लिम पक्ष का कहना था कि सर्वे के दौरान कोई भी विघ्न डालने की कोशिश नहीं की गई थी। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। यह देखने वाली बात होगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए…. न्यूज रूज पोस्ट. कॉम

Exit mobile version