News Room Post

Gujarat: हार्दिक पटेल आज ज्वॉइन करेंगे बीजेपी, PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ कर लिखा- तन, मन और जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित

hardik patel

अहमदाबाद। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले युवा नेता हार्दिक पटेल आज बीजेपी का दामन थामने वाले हैं। हार्दिक ने खुद एक पोस्टर जारी कर इसकी जानकारी दी है। हार्दिक ने इस पोस्ट में अपने दिन का पूरा प्रोग्राम लिखा है। उन्होंने बताया है कि पूजा-पाठ करने के बाद वो गांधीनगर स्थित बीजेपी के मुख्यालय ‘श्री कमलम’ जाएंगे और 11 बजे पार्टी ज्वॉइन करेंगे। हार्दिक के अलावा श्वेता ब्रह्मभट्ट भी बीजेपी ज्वॉइन करने वाली हैं। वो दोपहर 12 बजे पार्टी ज्वॉइन करेंगी। दोनों को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल बीजेपी में शामिल कराएंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक का बीजेपी में आना कांग्रेस को पाटीदार वोटों से झटका दिला सकता है।

 

पिछले दिनों हार्दिक पटेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तमाम आरोप लगाते हुए कांग्रेस छोड़ दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी की वजह से वो कांग्रेस में गए, लेकिन राहुल ने उनकी मदद नहीं की। हार्दिक ने आरोप लगाया था कि गुजरात कांग्रेस के नेता उनकी राह में रोड़ा अटकाने और राहुल के गुजरात दौरों के वक्त उनके लिए चिकन सैंडविच की ही जुगाड़ करने में लगे रहते थे। हार्दिक ने एक टीवी चैनल से खास इंटरव्यू में ये कहा था कि सोनिया गांधी का वो सम्मान करते हैं, लेकिन कांग्रेस के हालात रहने लायक नहीं थे।

इससे पहले हार्दिक ने कांग्रेस छोड़ने के बाद हिंदुत्व के मसले पर भी कांग्रेस को ट्वीट कर घेरा था। हार्दिक ने सवाल दागा था कि आखिर कांग्रेस हिंदुओं के खिलाफ ही काम क्यों करती है। हार्दिक ने इससे पहले राहुल गांधी के गुजरात दौरे के वक्त उनसे मुलाकात की थी, लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि राहुल ने बहुत कम वक्त दिया और ठीक से उनकी बात तक नहीं सुनी और न ही प्रतिक्रिया ही दी। हार्दिक ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि उन्हें विधायक बनने का ख्वाब है और वो सीएम नहीं बनना चाहते। उन्होंने कहा था कि ये पार्टी पर होगा कि वो उन्हें टिकट देती है या नहीं।

Exit mobile version