News Room Post

Rahul Gandhi On Savarkar: इधर राहुल के सावरकर वाले बयान पर MVA में पड़ी फूट, उधर कांग्रेस नेता के सपोर्ट में उतरे हरीश रावत

नई  दिल्ली। एक तरफ जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर दिए गए बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। उनके इस बयान को लेकर महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी के अंदर घमासान तेज हो गया है। इतना ही नहीं राहुल गांधी के सावरकर के बयान के बाद महाविकास अघाड़ी गठबंधन में दरार तक पड़ती दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने उनके बयान का सपोर्ट किया है। हरीश रावत ने कहा राहुल गांधी ने जो कहा वो ऐतिहासिक तथ्य है। हमारा उद्देश्य सिर्फ भाजपा को आईना दिखना है। बता दें कि कांग्रेस- उद्धव खेमे में लगातार बढ़ रही तकरार को कम करने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार को आगे  मध्यस्थता के लिए आगे भी आना पड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने शिवसेना नेता को वीर सावरकर के बयान से किनारा करेंगे। यानी कि अब वो सावरकर पर बयान नहीं देंगे।

ज्ञात हो कि सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी से रूबरू होते हुए कहा थी कि मेरा नाम सावरकर नहीं है। मेरा नाम गांधी है गांधी किसी से माफी नहीं मांगता। उनके इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे गुट ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। महाराष्ट्र के मालेगांव में उद्धव ठाकरे ने जनसभा को संबोधित करते हुए सावरकर का अपमान करने पर राहुल गांधी को सख्त चेतावनी भी थी। इतना ही नहीं राहुल के इस बयान से उद्धव गुट इस कदर गुस्सा हो थी कि दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर विपक्ष के लिए रखी गई डिनर पार्टी में शिवसेना (UBT) का कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ।

राहुल के सपोर्ट में उतरे हरीश रावत

हरीश रावत ने राहुल के समर्थन में मीडिया से बात करते हुए कहा, ”राहुल गांधी ने जो कहा है वो ऐतिहासिक तथ्य है। कांग्रेस ने भी वीर सावरकर का सम्मान एक स्वतंत्र सेनानी के रूप किया। इस मामले में कांग्रेस कोई हमलावर नहीं है ये सिर्फ एक ऐतिहासिक तथ्य है जो संदर्भ में है। हमारा उद्देश्य सिर्फ भाजपा को आईना दिखना है।”

पुलिस ने मशाल मार्च निकाल रहे कांग्रेस नेताओं को लिया हिरासत में-

Exit mobile version