News Room Post

Haryana : कोरोना की चपेट में आए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

Deputy CM Dushyant Chautala tests positive for COVID-19: मंगलवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए है।

Dushyant Chautala

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए है। दुष्यंत चौटाला ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि राज्य में इससे पहले भी कई मंत्री और नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और अब इनमें दुष्यंत का नाम भी जुड़ गया है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, सभी साथियों के लिए सूचना, मेरी Covid-19 की रिपोर्ट positive आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है। आग्रह है कि बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग अपना ध्यान रखें और डॉक्टर सलाह दें तो टेस्ट करवाएं।

दुष्यंत चौटाला ने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा, ‘मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोविड-19 के बुखार वैगरग कोई लक्षण नहीं है, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपने आपको सेल्फ आइसोलेट कर रहा हूं। जो साथी पिछले एक सप्ताह से मुझसे मिले हैं, उनसे भी आग्रह करता हूं वो भी अपना टेस्ट कराएं।’

हरियाणा में इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता समेत कई मंत्री और करीब आधा दर्जन विधायक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

Exit mobile version