नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए है। दुष्यंत चौटाला ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि राज्य में इससे पहले भी कई मंत्री और नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और अब इनमें दुष्यंत का नाम भी जुड़ गया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, सभी साथियों के लिए सूचना, मेरी Covid-19 की रिपोर्ट positive आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है। आग्रह है कि बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग अपना ध्यान रखें और डॉक्टर सलाह दें तो टेस्ट करवाएं।
Haryana Deputy CM Dushyant Chautala says, he has tested positive for #COVID19
(file pic) pic.twitter.com/eNXmfRQORT— ANI (@ANI) October 6, 2020
दुष्यंत चौटाला ने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा, ‘मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोविड-19 के बुखार वैगरग कोई लक्षण नहीं है, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपने आपको सेल्फ आइसोलेट कर रहा हूं। जो साथी पिछले एक सप्ताह से मुझसे मिले हैं, उनसे भी आग्रह करता हूं वो भी अपना टेस्ट कराएं।’
सभी साथियों के लिए सूचना –
मेरी Covid-19 की रिपोर्ट positive आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है। आग्रह है कि बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग अपना ध्यान रखें और डॉक्टर सलाह दें तो टेस्ट करवाएं। pic.twitter.com/whuguUR3bp— Dushyant Chautala (@Dchautala) October 6, 2020
हरियाणा में इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता समेत कई मंत्री और करीब आधा दर्जन विधायक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।