News Room Post

UP : हाथरस कांड में हुआ बड़ा खुलासा, पीड़िता के भाई और आरोपी के बीच फोन पर 100 बार से भी ज्यादा…

Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi

नई दिल्ली। एक तरफ जहां यूपी के हाथरस केस (Hathras Case) को लेकर राजनीति जोरों पर है। इस बीच हाथरस कांड की जांच में अब एक नया बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने अपनी पड़ताल में पाया है कि पीड़ित परिवार और मुख्य आरोपी संदीप फोन के जरिए आपस में संपर्क में थे। इतना ही नहीं पड़ताल में ये भी पाया है कि आरोपी और पीड़ित परिवार के बीच फोन पर खूब बातें भी होती थीं। पीड़ित परिवार और संदीप के बीच फोन पर बातचीत का सिलसिला पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ। पीड़ित परिवार और आरोपी के बीच 104 बार फोन पर बातचीत हुई।

पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि मार्च 2020 के बाद और वारदात के समय तक पीड़िता का भाई और मुख्य आरोपी संपर्क में थे और वो एक-दूसरे से बात कर रहे थे। फोन के अलावा भी दोनों के बीच बातचीत हो रही थी। पुलिस ने आरोपी और पीड़ित परिवार के कॉल रिकॉर्ड को खंगाला तो पाया कि बातचीत का सिलसिला पिछले साल 13 अक्टूबर को शुरू हुआ। ज्यादातर कॉल चंदपा क्षेत्र से ही कई गई है, जो पीड़िता के गांव से महज 2 किमी की दूरी पर है।

इसमें से 62 कॉल वो हैं जो पीड़ित परिवार की ओर से की गई, जबकि42 कॉल आरोपी संदीप की ओर से की गई थी। यूपी पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि पीड़ित परिवार और आरोपी संदीप के बीच नियमित अंतराल पर बात हुई। आरोपी संदीप को कॉल पीड़िता के भाई की ओर से की गई थी।

गौरतलब है कि हाथरस की बेटी का 14 सितंबर को गैंगरेप किया गया था। आरोप है कि युवती का जीभ को काट दिया गया था। रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी गई थी। हैवानियत का शिकार हुई युवती को इलाज के लिए अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

Exit mobile version