नई दिल्ली। पत्नी किरणदीप कौर ने अमृतपाल पर संगीन आरोप लगाए हैं। किरणदीप कौर ने पुलिस को बताया है कि अमृतपाल उसे पीटता था। किरणदीप और अमृतपाल की शादी इसी साल 10 फरवरी को हुई थी।कट्टरपंथी सिख नेता और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पंजाब पुलिस बीते 5 दिनों से उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने अब अमृतपाल को पकड़ने के लिए उसकी पत्नी, रिश्तेदारों पर भी शिकंजा कर रही है।
Kirandeep Kaur : “वो मुझे बहुत मारता पीटता था…अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर ने पुलिस के सामने किए कई खुलासे
Kirandeep Kaur : किरणदीप कौर यूके की एनआरआई है। शादी के बाद कौर अमृतपाल के पैतृक गांव पंजाब के जल्लूपुर खेड़ा में रहने लगी। दोनों की शादी दिवंगत गायक-अभिनेता दीप सिद्धू के संगठन वारिस पंजाब दे का प्रमुख बनाए जाने के कुछ महीने बाद हुई थी। जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह की शादी उनके गांव के गुरुद्वारा साहिब में हुई थी।
