
नई दिल्ली। पत्नी किरणदीप कौर ने अमृतपाल पर संगीन आरोप लगाए हैं। किरणदीप कौर ने पुलिस को बताया है कि अमृतपाल उसे पीटता था। किरणदीप और अमृतपाल की शादी इसी साल 10 फरवरी को हुई थी।कट्टरपंथी सिख नेता और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पंजाब पुलिस बीते 5 दिनों से उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने अब अमृतपाल को पकड़ने के लिए उसकी पत्नी, रिश्तेदारों पर भी शिकंजा कर रही है।
गौरतलब है कि मीडिया में जो रिपोर्ट सामने आ रही हैं उनके मुताबिक पुलिस अब अमृतपाल को पकड़ने के लिए उसके और रिश्तेदारों के बैंक अकांउट की भी जांच कर रही है, जिसमें उसकी पत्नी किरणदीप कौर भी शामिल है। जिसके चलते पुलिस अधिकारियों ने जल्लूपुर खेड़ा गांव में उसकी पत्नी किरणदीप कौर और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने अमृतपाल की बीवी ने कई खुलासे किए हैं।
आपको बता दें कि अमृतपाल और किरणदीप कौर ने फरवरी में शादी रचाई थी। किरणदीप कौर यूके की एनआरआई है। शादी के बाद कौर अमृतपाल के पैतृक गांव पंजाब के जल्लूपुर खेड़ा में रहने लगी। दोनों की शादी दिवंगत गायक-अभिनेता दीप सिद्धू के संगठन वारिस पंजाब दे का प्रमुख बनाए जाने के कुछ महीने बाद हुई थी। जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह की शादी उनके गांव के गुरुद्वारा साहिब में हुई थी। अमृतपाल सिंह ने अपनी शादी को रिवर्स माइग्रेशन कहा था और बताया था कि शादी के बाद उनकी पत्नी यहीं गांव में रहेंगी।