News Room Post

Assam: ‘ईमानवालों 4-6 को मार कर मरना!’, इमरान प्रतापगढ़ी के विवादित बोल पर भड़के हिमंत बिस्व सरमा, कांग्रेस की लगाई क्लास

नई दिल्ली। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Congress MP Imran Pratapgarhi) एक बार फिर से विवादित बयान को लेकर घिरते हुए नजर आ रहे है। दरअसल असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है। जिसमें वो मंच से लोगों को संबोधित करते हुए भड़काऊ बयानबाजी करते हुए दिखाई दे रहे है। आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था।

सीएम हिमंत सरमा का कांग्रेस पर निशाना

वहीं सीएम हिमंत सरमा ने इमरान प्रतापगढ़ी के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए कहा, ”तुष्टीकरण की राजनीति की वजह से जनता ने कांग्रेस को राजनीति के हाशिये पर धकेल दिया है। नया_भारत “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।”

बता दें कि वीडियो में फेमस शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी मंच से लोगों को संबोधित करते हुए भड़काऊ टिप्पणी कर रहे है। इमरान प्रतापगढ़ी कहते है कि अरे ईमानवालों जुल्म को ललकार कर मरना…कभी जब भेड़ियों का झुंड तुमको घेर ही ले तो..अगर मरना पड़े तो 4-6 को मार कर मरना!

उधर कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी के भड़काऊ बयान पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। लोग इमरान प्रतापगढ़ी के बहाने कांग्रेस को निशाने पर ले रहे है। अमित कुमार नाम के यूजर ने लिखा, ”कांग्रेस पार्टी के एक मुस्लिम संसद किसको मारने की बात कर रहा हैं इनको राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का संरक्षण प्राप्त हैं l एक तरफ राहुल जी देश को जोड़ने की बात करते हैं दूसरे तरफ इनके लोग काटने मारने की बात करते हैं।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, इतना आतंकी संदेश के बाद भी क्या इस पर कार्रवाई होगी, आतंकी को कब जेल की हवा खिलाई जाएगी।

एक दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ”ये हैं कांग्रेस की मोहब्बत वाली दुकान।”

Exit mobile version