News Room Post

MDH के मालिक के निधन से अमित शाह को लगा गहरा धक्का, जानिए ट्विटर पर क्या कहा

MDH owner Mahashay Dharampal Gulati passes away: मसाला ब्रांड एमडीएच (MDH) के मालिक ‘महाशय’ धर्मपाल गुलाटी (Mahashay Dharmpal Gulati) का गुरुवार सुबह निधन हो गया है। वे 98 साल के थे। महाशय धर्मपाल के निधन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Mahashay Dharmpal Gulati and Amit Shah

नई दिल्ली। मसाला ब्रांड एमडीएच (MDH) के मालिक ‘महाशय’ धर्मपाल गुलाटी (Mahashay Dharmpal Gulati) का गुरुवार सुबह निधन हो गया है। वे 98 साल के थे। महाशय धर्मपाल के निधन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि साल 2019 में धर्मपाल गुलाटी को व्यापार और उद्योग खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने पद्मभूषण से नवाजा था।

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, सौम्य व्यक्तित्व के धनी महाशय धर्मपाल जी संघर्ष और परिश्रम के एक अद्भुत प्रतीक थे। अपनी मेहनत से सफलता के शिखर को प्राप्त करने वाले धर्मपाल जी का जीवन हर व्यक्ति को प्रेरित करता है। प्रभु उनकी दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें व उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।ॐ शान्ति

महाशय धर्मपाल के निधन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताते हुए लिखा, भारत के प्रतिष्ठित कारोबारियों में से एक महाशय धर्मपालजी के निधन से मुझे दुःख की अनुभूति हुई है।छोटे व्यवसाय से शुरू करने बावजूद उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई। वे सामाजिक कार्यों में काफ़ी सक्रिय थे और अंतिम समय तक सक्रिय रहे। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भी महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन पर दुख जताया है।

Exit mobile version