News Room Post

Neta’s Hand In Manipur Violence: मणिपुर की हिंसा को भड़काने में नेताओं का भी हाथ!, अमित शाह बोले- विपक्ष कहे तो एक-एक नाम बताऊंगा

amit shah in lok sabha 2023

नई दिल्ली। मणिपुर में बीती 3 मई से मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा जारी है। गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर में हो रही इस हिंसा में कई नेताओं का हाथ होने की बात कही है। लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए अमित शाह ने मणिपुर में जारी हिंसा पर करीब 40 मिनट बयान दिया। अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं की तरफ से सवाल पूछे जाने पर साफ कहा कि हमें कुछ नहीं छिपाना है। अमित शाह ने इसके बाद जो कहा, उसने कांग्रेस और विपक्षी सांसदों की जुबान पर ताला लगा दिया।

अमित शाह ने मणिपुर में हो रही हिंसा में नेताओं का हाथ होने की बात कह दी। शाह ने विपक्ष की टोका-टाकी के बीच कहा कि बीजेपी के किसी का हाथ मणिपुर की हिंसा में नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मैं नाम बोलना नहीं चाहता। गृह मंत्रालय के रिकॉर्ड पर नेताओं के नाम हैं। अमित शाह ने विपक्षी सांसदों को चैलेंज किया कि वे खड़े होकर मांग करें, तो लोकसभा सदन में वो इन नेताओं के नाम भी पढ़कर सुना देंगे। अमित शाह ने मणिपुर की हिंसा के बारे में तफसील से सरकार का पक्ष भी रखा। सुनिए, उन्होंने किस तरह विपक्ष की पहले की सरकारों को घेरा।

मणिपुर में जारी हिंसा के बारे में अमित शाह ने मई, जून, जुलाई और अगस्त में अब तक मौतों के आंकड़े भी लोकसभा में पेश किए। उन्होंने बताया कि मणिपुर में जारी हिंसा की वजह से सबसे ज्यादा मौतें मई के महीने में हुईं। अमित शाह ने ये भी बताया कि 3 मई को मणिपुर में हिंसा की शुरुआत होते ही वहां के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को बदल दिया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद केंद्र सरकार ने एयरफोर्स के विमानों से मणिपुर में सुरक्षाबल भेजे। शाह ने ये भी लोकसभा में कहा कि मणिपुर की घटनाओं पर पीएम नरेंद्र मोदी चिंतित हैं। अमित शाह ने कहा कि खुद मोदी ने उन्हें रात 3 और तड़के 4 बजे जगाकर हालात को कंट्रोल में लाने के लिए हो रहे काम पर बात की।

Exit mobile version