News Room Post

रोड शो के बाद अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हैदराबाद में इस बार बीजेपी का होगा मेयर

तेलंगाना (Telangana) में निकाय चुनावों (Civic Elections) को लेकर बीजेपी (BJP) पूरी ताकत के साथ प्रचार में लगी है। पार्टी ने अपने कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा हैं। सीएम योगी के बाद आज गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) हैदराबाद पहुंचे जहां उन्होंने रोड शो किया।

amit shah

तेलंगाना। तेलंगाना (Telangana) में निकाय चुनावों (Civic Elections) को लेकर बीजेपी (BJP) पूरी ताकत के साथ प्रचार में लगी है। पार्टी ने अपने कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा हैं। सीएम योगी के बाद आज गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) हैदराबाद पहुंचे थे। शाह एयरपोर्ट से भाग्यलक्ष्मी मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। रविवार को उन्होंने रोड शो किया। जहां लोगों की भारी भीड़ नजर आई।

रोड शो के बाद अमित शाह कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में इस बार मेयर बीजेपी का होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हैदराबाद की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद को मिनी इंडिया बनाएंगे।

अमित शाह ने सिकंदराबाद में रोड शो शुरु किया। इस रोड शो में भारी संख्या में लोग इक्कठा हो रहे हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद के श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा की।

अमित शाह हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां गर्मजोशी में उनका स्वागत किया गया।

Exit mobile version