News Room Post

Mani Shankar Aiyar Daughter Yamini Jolted: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी के थिंक टैंक सीपीआर का एफसीआरए लाइसेंस रद्द, नियम तोड़ने पर गृह मंत्रालय की कार्रवाई

Mani Shankar Aiyar Daughter Yamini Jolted: इससे पहले सीपीआर पर इनकम टैक्स के सर्वे भी हुए थे। मार्च 2023 में गृह मंत्रालय ने सीपीआर के एफसीआरए लाइसेंस को सस्पेंड किया था। इस सस्पेंशन को और छह महीने के लिए बढ़ाया भी गया था। अब इसका एफसीआरए लाइसेंस ही रद्द किया गया है।

नई दिल्ली। नियम कानून तोड़ने के मामले में कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है। गृह मंत्रालय ने यामिनी अय्यर के थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च CPR का विदेशी मुद्रा नियमन कानून FCRA के तहत दिया गया लाइसेंस रद्द कर दिया है। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक इससे पहले सीपीआर पर इनकम टैक्स के सर्वे भी हुए थे। मार्च 2023 में गृह मंत्रालय ने सीपीआर के एफसीआरए लाइसेंस को सस्पेंड किया था। इस सस्पेंशन को और छह महीने के लिए बढ़ाया भी गया था।

सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च नाम से थिंक टैंक चलाती हैं यामिनी अय्यर।

मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर के थिंक टैंक सीपीआर ने एफसीआरए लाइसेंस सस्पेंड होने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी भी दी थी। अब गृह मंत्रालय ने नियम कायदे न मानने के आरोप में घिरी सीपीआर का विदेशी मुद्रा लेने संबंधी लाइसेंस रद्द ही कर दिया है। लाइसेंस रद्द होने के बाद अब सीपीआर को विदेश से कोई भी चंदा लेने का अधिकार नहीं रह गया है। माना जा रहा है कि विदेशी चंदा न मिलने के कारण सीपीआर का कामकाज प्रभावित भी हो सकता है। खबर लिखे जाने तक सीपीआर, यामिनी अय्यर या मणिशंकर अय्यर की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। सीपीआर के बारे में बताया जा रहा है कि थिंक टैंक को फोर्ड फाउंडेशन समेत कई विदेशी संगठनों से रकम मिली। इसके अलावा ये आरोप भी लगा कि सीपीआर ने तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ सबरंग फाउंडेशन को भी चंदा दिया। तीस्ता के सबरंग का एफसीआरए लाइसेंस 2016 में ही रद्द कर दिया गया था।

मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के बड़े नेता हैं। वो यूपीए सरकार में मंत्री भी रहे। ब्यूरोक्रेट से नेता बने मणिशंकर अय्यर पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में कई बार अशोभनीय बयान दे चुके हैं। वो पाकिस्तान जाकर ये भी कह चुके हैं कि मोदी को सत्ता से हटाने पर ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सुधर सकते हैं। अपने इन बयानों के लिए मणिशंकर अय्यर को बीजेपी के नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स का निशाना भी बनना पड़ा था। अब देखना है कि बेटी के थिंक टैंक सीपीआर के एफसीआरए लाइसेंस रद्द होने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया आती है।

Exit mobile version