News Room Post

Bharatpur Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 10 से ज्यादा की मौत

Bharatpur Accident

नई दिल्ली। राजस्थान के भरतपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। ट्रक और बस के बीच हुई इस टक्कर में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अभी कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 21 पर हंतारा के पास सुबह 5:30 बजे के करीब हुआ। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंच चुके हैं और राहत बचाव अभियान भी जारी है।

मरने वालों में  महिला और पुरुष शामिल

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 21 पर हंतारा के पास हुए इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 6 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, मृत पुरुषों की संख्या पांच बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सभी मृतक गुजरात के भावनगर के रहने वाले थे।

सड़क किनारे खड़ी थी यात्रियों से भरी बस

इस दर्दनाक हादसे को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि हादसा ग्रस्त बस यात्रियों से भरी थी। बस भावनगर से मथुरा जा रही थी। तभी भरतपुर-आगरा हाईवे पर अचानक बस में कोई खराबी आ गई। ऐसे में बस में सवार ड्राइवर, कंडक्टर समेत यात्री सड़क किनारे खड़े थे। ड्राइवर और उसके साथी बस को सही ही कर रहे थे कि तभी पीछे से गुजर रहे ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी और पास में खड़े सभी यात्रियों को कुचल दिया। ट्रक की टक्कर के बाद बस बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई और लोगों के शव हाईवे पर जहां-तहां फैल गए। जब हाईवे पर दूसरे गुजर रहे वाहनों ने पूरा दृश्य देखा तो सभी सहम गए। बाद में लोगों ने एक-एक करके हाईवे पर फैले शवों को इकट्ठा करके किनारे पर किया।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंची और सभी के शवों को भरतपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया। फिलहाल हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज जारी है। संभावना ये भी जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इधर पुलिस उस ट्रक की तलाश कर रही है जिसने बस को टक्कर मारी है।

Exit mobile version